झंडा दिवस पर सेनाओं के शौर्य, साहस और बलिदान को उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने किया नमन

  1. Home
  2. HARYANA

झंडा दिवस पर सेनाओं के शौर्य, साहस और बलिदान को उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने किया नमन

sonipat


सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में झंडा बैज लगवाते हुए कहा कि झंडा दिवस सेना के प्रति हम सभी के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि झंडा दिवस हमें एक आदर्श अवसर प्रदान करता है, जिससे हम उदारतापूर्वक दान देकर सशस्त्र सेना के साथ स्नेह व कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं। इस मौके पर जिला सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल कुलदीप ङ्क्षसह दलाल भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना के सम्मान में प्रति वर्ष झंडा दिवस के अवसर पर लोगों को एक विशेष झंडा देकर सैनिकों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए धन एकत्रित किया जाता है। एकत्रित धन राशि प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण पर व्यय की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वीर सपूत हमारी सशस्त्र सेनाओं का गौरव हैं इसलिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम सब इस महान कार्य के लिए उदारतापूर्वक योगदान दें। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं के नि:स्वार्थ बलिदान और देश के प्रति सम्पूर्ण समर्पण के प्रति अपनी कृतज्ञता, सम्मान और एकजुटता दिखाते हुए सशस्त्र सेना झंडा दिवस को सफल बनाने में अपना सहयोग दें, ताकि सैनिकों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक धनराशि एकत्रित की जा सके।
     उपायुक्त ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भारतीय जल, थल और नभ के सेनाओं के शूरवीरों के शौर्य, पराक्रम, साहस और बलिदान को नमन किया। उन्होंने सभी से वीर जवानों एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु योगदान कर देश पर जीवन न्यौछावर करने वाले योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद के परिजनों तथा पूर्व सैनिकों के कल्याण तथा पुनर्वास कार्यों के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष की स्थापना की हुई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाए जाने वाले सशस्त्र झंडा दिवस पर कोष में स्वेच्छा से योगदान दें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमें बहादुर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके कल्याण के लिए स्थापित कोष में कुछ न कुछ योगदान अवश्य करना चाहिए। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National