आधार से संबंधित लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरल केन्द्र में अतिरिक्त कर्मचारी की नियुक्ति करने के लिए उपायुक्त ने दिए निर्देश
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने सोमवार को स्थानीय सरल केन्द्र का निरीक्षण कर सभी उपस्थित कर्मचारियों और कम्प्यूटर आप्रेटरों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की योजनाओं का निर्धारित समयावधि में आमजन को लाभ मिले इसके लिए राइट टू सर्विस एक्ट की पालना सजगता से की जानी सुनिश्चित की जाए। किसी भी रूप से सचिवालय में आने वाले लोगों को परेशानी न हो इसके लिए संबंधित विभाग पूरी निष्ठा से डयूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सरल केन्द्र में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी समय पर आए और अपनी बायोमेट्रिक हाजिरी अवश्य लाएं।
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सरल केन्द्र में किसी भी कार्य के लिए आने वाले लोगों के साथ कुशलता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनका सहयोग करें ताकि उनको सरकार केन्द्र की सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण तत्परता से करने में सभी अपनी जिम्मेवारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बनाए गए राइट टू सर्विस एक्ट के अनुरूप योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिए निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने की दिशा में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि राइट टू सर्विस एक्ट लोगों की सुविधा के लिए है और प्रशासन का दायित्व बनता है कि एक्ट के तहत सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक प्रभावी रूप से मिलना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि आधार से संबंधित सेवाओं के लिए आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए सरल केन्द्र में एक और अतिरिक्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि लोगों को ज्यादा देर तक यहां नहीं बैठना पड़े और उनके कार्य जल्द हो सके। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार सम्बंधी कोई भी शिकायत नही मिलनी चाहिए। यदि इस प्रकार की शिकायतें मिलती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरल केन्द्र में टोकन सिस्टम का ही प्रयोग किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनमानस को निश्चित समय सीमा के अन्दर ही सभी सेवाओं का लाभ मिल सके ताकि पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नितियों का फायदा उठा सकें।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने में प्रशासन अहम रोल अदा करता है, ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों को लाभांवित करने में अपना योगदान बेहतर ढंग से देना चाहिए। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को सरल केन्द्र में स्वच्छता बनाए रखने में सहभागी बनने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सरल केन्द्र में आने वाले लोगों के बैठने, पेयजल व शौचालयों जैसी अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर नगराधीश रेणुका नांदल, डीसी पीए सुनील, जूनियर प्रोग्रामर अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।