जिलास्तरीय संविधान दिवस समारोह मंगलवार को जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में होगा आयोजित
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय संविधान दिवस समारोह मंगलवार को ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा। प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय होंगे। इसके साथ ही राई से विधायक कृष्ण गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा व गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान विशिष्ट अतिथि होंगे।