26 जनवरी को जिला पुलिस लाईन में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

  1. Home
  2. HARYANA

26 जनवरी को जिला पुलिस लाईन में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

sonipat


उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को जिला पुलिस लाईन में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए जिन विभागों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं और समारोह में आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने आम जनमानस का भी आह्वान  करते हुए कहा कि राष्टï्रीय पर्व में जन-जन को भागीदारी करनी चाहिए। इस सुअवसर पर हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करना चाहिए।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के उद्देश्य से शुक्रवार को लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अपने राष्टï्रीय पर्व को पूर्ण गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को जो डयूटी दी गई है उसका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व कर्मठता के साथ करें। उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाए, जिसके चयन के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। परेड में भी एनसीसी व एनएसएस तथा स्काऊट की टुकडिय़ों को विशेष रूप से शामिल किया जाए।

sonipat
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह स्थल, सभी चौक चौराहों पर साफ-सफाई व झाडियां कटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समारोह स्थल पर मुख्य कार्यक्रम के दिन व रिहर्सल के दौरान बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, सिविल सर्जन को समारोह स्थल पर एम्बुलैंस की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्रता दिवस समारोह में रोडवेज, शुगर मिल, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जन जीवन मिशन, जिला बागवानी विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाती झांकियां निकाली जाएं जिसके लिए संबंधित विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया जाए ताकि आमजन को इन योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाएं।  


उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जिन भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपनी डयूटी से हटकर कोई उत्कृष्ठ कार्य किया है, उसका नाम 10 जनवरी से पहले पहले उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उनको गणतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित करवाया जा सके। इस मौके पर डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एमडी शुगर मिल सोनीपत श्वेता सुहाग, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ० नरेश कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री संहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National