सोनीपत : सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारी ने लगाया डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का आरोप
हरियाणा के सोनीपत के नागरिक अस्पताल में वीरवार को हंगामा हो गया। एक्स-रे रूम में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना के बाद पुलिस टीम भी अस्पताल में पहुंच गई। वहीं चिकित्सक ने भी अभद्रता का आरोप लगाया है। अस्पताल में कौशल रोजगार के तहत लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने काम बंद कर दिया है। एक्स-रे को बंद कर दिया गया है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मी दीपक ने बताया कि वह नागरिक अस्पताल में कमरा नंबर-61 में कार्यरत थे। सुबह करीब सवा दस बजे डॉ. आशा व स्टाफ नर्स एक्स-रे रूम में आई और उन्होंने उनके साथ अभद्रता से बात करनी शुरू कर दी। उन्हें उन्हें कमरे से बाहर बुलाकर थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद कर्मियों व मरीजों के सामने ही थप्पड़ मारा गया है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
नागरिक अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक डॉ. आशा ने अभद्रता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह शिकायत लेकर थाने में गई हैं।
चतुर्थ श्रेणी कर्मी दीपक ने बताया कि वह नागरिक अस्पताल में कमरा नंबर-61 में कार्यरत थे। सुबह करीब सवा दस बजे डॉ. आशा व स्टाफ नर्स एक्स-रे रूम में आई और उन्होंने उनके साथ अभद्रता से बात करनी शुरू कर दी। उन्हें उन्हें कमरे से बाहर बुलाकर थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद कर्मियों व मरीजों के सामने ही थप्पड़ मारा गया है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
नागरिक अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक डॉ. आशा ने अभद्रता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह शिकायत लेकर थाने में गई हैं।