हरियाणा : कांग्रेस नेता के नाबालिग भतीजे को थार का स्टंट करना पड़ा महंगा; मामला दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : कांग्रेस नेता के नाबालिग भतीजे को थार का स्टंट करना पड़ा महंगा; मामला दर्ज

haryana


हरियाणा के पानीपत जिले के एक कांग्रेसी नेता के नाबालिग भतीजे ने चलती थार की छत पर बैठकर वीडियो बनाई। नाबालिग पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गानों पर वीडियो बनाते हुए खतरनाक स्टंट कर रहा था। जब उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो जल्द वायरल हो गई। समालखा थाना पुलिस ने नाबालिग पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी नियुक्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसको देखने पर पता लगा कि एक थार गाड़ी का चालक गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए लापरवाही से चला रहा है। थार की छत पर उसने एक नाबालिग लड़का बैठा है। वीडियो में खून अजे सिर ते सवार नी होया, गबरू ते केस जेहड़ा संजे दत्त ते'' गाने पर वीडियो बना रहे थे। 
वायरल वीडियो के बारे में साइबर टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता चला कि थार गाड़ी का मालिक भापरा गांव निवासी नरेंद्र बेनीवाल है। जांच में पता चला कि सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी ऐसे कई वीडियो अपलोड किए हुए हैं। आरोपी चालक ने थार गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर नाबालिग बच्चे की जान को जोखिम में डालकर अपराध किया है। 
नरेंद्र बेनीवाल कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। इस बारे में नाबालिग के पिता फायरमैन जितेंद्र बेनीवाल का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता था कि बेटे ने इस तरह की कोई वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने उसे डांटा और दोबारा गाड़ी न देने की बात कही। गाड़ी चलाने वाला भी परिवार का बेटा है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National