छह गांवों के 678 परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट आवंटित करने के लिए ड्रा

हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की ओर से छह गांवों के 678 परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट आवंटित करने के लिए ड्रा किए गए। मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्लॉटों का ऑनलाइन ड्रा निकाला गया।
जिसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार व संबंधित बीडीपीओ शामिल रहे। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के पहले चरण के तहत 678 परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के तहत पहले चरण में सरकार ने छह ग्राम पंचायतों की जमीन का चयन किया है। गांव खांडा, थाना कलां, सोहटी, अहीर माजरा, लड़सौली, रतनगढ़ के उन पात्र परिवारों को प्लाॅट आवंटित किए। जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से भी कम है। जिन परिवारों के पास रहने के लिए घर नहीं है या किराये पर रहते है। उन पात्र परिवारों को गांव में 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। डीडीपीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में जिन स्थानों पर पात्र परिवारों को प्लॉट दिए जाएंगे, वहां पर हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की ओर से शहर की तर्ज पर कॉलोनियां विकसित की जाएगी।