हरियाणा: संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में डीएसपी गिरफ्तार
k9 media
हरियाणा पुलिस के डीएसपी प्रदीप कुमार को हिसार पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी के खिलाफ हिसार में मिर्जापुर चौक के पास विकास मार्ग वेलफेयर सोसायटी की दो संपत्तियों पर कब्जा करने का मामला चल रहा है। वहीं, डीएसपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी गयी| इसके बाद डीएसपी प्रदीप कुमार पंचकुला कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे। इसके बाद एसआईटी ने डीएसपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने डीएसपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया| इस मामले में पुलिस पहले ही डीएसपी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है| पूछताछ के दौरान डीएसपी का नाम सामने आया और राम अवतार, सुनील और सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। एसआईटी ने जब उनसे पूछताछ की तो डीएसपी प्रदीप यादव की भूमिका सामने आई। इसके बाद पुलिस ने डीएसपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये|
नाम उजागर होने पर हुए अंडरग्राउंड
मामले में नाम सामने आने के बाद डीएसपी प्रदीप यादव कुछ समय के लिए छिप गये थे| कोर्ट ने योजना के मुख्य आरोपी ऋषिनगर निवासी राजकुमार उर्फ राजा गुर्जर की जमानत अर्जी खारिज कर दी। बाद में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने भी उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी| उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है| इस संबंध में एचटीएम थाना पुलिस ने जिला 16-17 निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर 28 जुलाई 2013 को अवैध जमीन कब्जाने का मामला दर्ज किया था| शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजकुमार उर्फ राजा, मुकेश, रामा वेटर और सुरजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी का नाम सामने आने के बाद एसआईटी ने डीएसपी के घर की तलाशी ली| कई दस्तावेज़ खोजे गए|
एसआईटी डीएसपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी
एसआईटी पुलिस डीएसपी प्रदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी| अब उम्मीद जगी है कि कब्जा करने वाले गिरोह के नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा। गिरोह से जुड़े और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ काम करने वाले अन्य पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। कब्जा करने वाले गिरोह ने सेक्टर 16-17 निवासी सतबीर सिंह की उक्त समुदाय की दो संपत्तियों पर कब्जा कर लिया था। सतबीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।