हरियाणा : अब 20 साल बाद चलेगी दिल्ली से झज्जर तक DTC की बस
हरियाणा में झज्जर शहर के लोग जल्द ही दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में सफर कर सकेंगे। शुक्रवार से DTC की पांच से छह बसें दिल्ली और झज्जर के बीच चलने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार की तरफ से यह शुरुआत की गई है।
लगभग 20 साल के बाद झज्जर-दिल्ली के बीच DTC की बस सेवा शुरू हो रही है। हालांकि बादली से दिल्ली के बीच कुछ माह पहले DTC की सेवा शुरू की गई थी, लेकिन अब इसे झज्जर बस अड्डे से शुरू किया जा रहा है।
शुक्रवार को इसके लिए बादली के मिग्यानों वाली चौपाल में कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है, जिसमें दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत को आमंत्रित किया गया है। वह बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बताया जा रहा है कि झज्जर से दिल्ली के लिए कुल छह बजे चलाई जाएगी, जिसमें महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी। इसमें किसी प्रकार का कोई पास मान्य नहीं होगा। फिलहाल बसों की टाइमिंग फाइनल नहीं हो सकी है। उम्मीद है कि वीरवार या शुक्रवार तक टाइमिंग भी फाइनल हो जाएगी। उसके बाद यात्रियों को यात्रा करने में और भी आसानी होगी। यह बस झज्जर से वाया बादली, ढांसा बॉर्डर, नजफगढ़ तक जाएगी।
डीटीसी के अधिकारियों ने भी बुधवार को झज्जर बस अड्डे का दौरा किया। इसके अलावा अधिकारियों से मुलाकात कर टाइमिंग को लेकर भी चर्चा की। इसके अलावा झज्जर से नजफगढ़ तक आने वाले स्थानों पर बसों के रुकने की टाइमिंग और किराये पर भी चर्चा की गई। उम्मीद है कि एक-दो दिन में सब कुछ फाइनल कर लिया जाएगा।
लगभग 20 साल के बाद झज्जर-दिल्ली के बीच DTC की बस सेवा शुरू हो रही है। हालांकि बादली से दिल्ली के बीच कुछ माह पहले DTC की सेवा शुरू की गई थी, लेकिन अब इसे झज्जर बस अड्डे से शुरू किया जा रहा है।
शुक्रवार को इसके लिए बादली के मिग्यानों वाली चौपाल में कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है, जिसमें दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत को आमंत्रित किया गया है। वह बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बताया जा रहा है कि झज्जर से दिल्ली के लिए कुल छह बजे चलाई जाएगी, जिसमें महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी। इसमें किसी प्रकार का कोई पास मान्य नहीं होगा। फिलहाल बसों की टाइमिंग फाइनल नहीं हो सकी है। उम्मीद है कि वीरवार या शुक्रवार तक टाइमिंग भी फाइनल हो जाएगी। उसके बाद यात्रियों को यात्रा करने में और भी आसानी होगी। यह बस झज्जर से वाया बादली, ढांसा बॉर्डर, नजफगढ़ तक जाएगी।
डीटीसी के अधिकारियों ने भी बुधवार को झज्जर बस अड्डे का दौरा किया। इसके अलावा अधिकारियों से मुलाकात कर टाइमिंग को लेकर भी चर्चा की। इसके अलावा झज्जर से नजफगढ़ तक आने वाले स्थानों पर बसों के रुकने की टाइमिंग और किराये पर भी चर्चा की गई। उम्मीद है कि एक-दो दिन में सब कुछ फाइनल कर लिया जाएगा।