भिवानी जिले में ईडी की माईनिंग ठेकेदारों पर छापेमारी

  1. Home
  2. HARYANA

भिवानी जिले में ईडी की माईनिंग ठेकेदारों पर छापेमारी

bhiwani

k9media.live


माईनिंग व्यवसाय से जुड़े कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर पहुंची आठ सदस्यीय ईडी टीम, जांच में जुटी
मा.सतबीर रतेरा बवानीखेड़ा हलके से विधानसभा की टिकट मांग रहे, सतबीर रतेरा ने ईडी कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया
तोशाम के डाडम व खानक क्षेत्र में मास्टर सतबीर रतेरा अपनी धर्मपत्नी के नाम से माईनिंग ठेकेदारी का करते हैं कार्य
भिवानी के तोशाम कस्बे में माईनिंग ठेकेदारों व क्रेशर कार्य से जुड़े  विनोद हसानिया के निवास पर भी ईडी की छापेमारी
विनोद हसानिया का खनन क्षेत्र में है पैट्रोल पंप, माईनिंग के कार्य में लगे डंपरों व गाडिय़ों में तेल भरने का कार्य उन्हीं के पैट्रोल पंप से होता है संचालित
सोमवीर शर्मा
भिवानी ,(ब्यूरो): भिवानी जिले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से माईनिंग ठेकेदारों पर छापेमारी कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले माईनिंग ठेकेदार वेदपाल तंवर व उसके साथियों पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की थी। इसी कड़ी में आज सुबह छह बजे से ईडी की टीमों ने भिवानी व तोशाम में माईनिंग ठेकेदारों के संस्थानों पर छापेमारी की। 
इस छापेमारी में माईनिंग ठेकेदार व कांगेे्रस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के भिवानी में सैक्टर 13 स्थित निवास पर ईडी की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। इस टीम में पांच ईडी से जुड़े हुए अधिकारी व 3 सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। जिनमें दो महिला सीआरपीएफ कर्मचारी थी। गौरतलब है कि मास्टर सतबीर रतेरा तोशाम के खानक व डाडम क्षेत्र में अपनी धर्मपत्नी के नाम से माईनिंग ठेकेदारी का कार्य करते हैं। पिछले काफी समय से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट भी मांग रहे हैं। मास्टर सतबीर रतेरा की तरफ से इस कार्रवाई को राजनीतिक से प्रेरित कार्रवाई बताया जा रहा है। 
वहीं माईनिंग क्षेत्र से जुड़े विनोद हसानिया के तोशाम के गुलशन नगर निवास पर ईडी की एक टीम ने छापेमारी की। उनका माईनिंग क्षेत्र में पैट्रोल पंप है तथा क्रेशर के कार्य में हिस्सेदारी बताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माईनिंग क्षेत्र में चलने वाले डंपर व गाडिय़ों में तेल भरने का कार्य उनके पैट्रोल पंप के माध्यम से होता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National