ED के खिलाफ घोटाले की शिकायत करने वाले शख्स के यहां पड़ गई ED की रेड, पंचकूला सेक्टर 16 में छापेमारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्कॉलरशिप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पंचकूला में रेड करने पहुंची। ये रेड इस मामले के आरोपी ईडी के सहायक निदेशक विशाल दीप के खिलाफ शिकायत करने वाले विकास बंसल के घर हो रही है। विकास बंसल को दो हफ्ते पहले लॉरेंस के गुर्गे रोहित गुर्जर ने फोन कर ईडी के सहायक निदेशक के खिलाफ दी शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया था।
बता दें कि रजनीश बंसल के भाई विजय बंसल को फोन पर धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि तुम्हारा परिवार जिस केस की पैरवी कर रहा है, उस केस से हट जाए। पूरे परिवार को जान से मार देंगे। अगर अपनी जान की सलामती चाहते हो तो 50 लाख रुपए देने होंगे।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2012-17 के दौरान 181 करोड़ का स्कॉलरशिप घोटाला हुआ था। इसमें सीबीआई जांच के बाद 2019 में हिमाचल के 29 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा मामले में ईडी ने भी अलग से केस दर्ज किया था।
तब इस मामले की जांच ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप द्वारा की जा रही थी और उस दौरान विशालदीप पर ढाई करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इसके बाद चंडीगढ़ की सीबीआई टीम ने केस दर्ज कर विशालदीप और उसके भाई और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया था।