रोहतक : गैंगस्टर सनी रिटोली का साथी आठ हथियारों के साथ गिरफ्तार; सभी पिस्तौल लोडिड

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक : गैंगस्टर सनी रिटोली का साथी आठ हथियारों के साथ गिरफ्तार; सभी पिस्तौल लोडिड

rohtak


हरियाणा के रोहतक में एक और गिरोह शुरू होने से पहले सीआईए-2 ने लगाम लगा दी है। पुलिस ने रविवार देर रात गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया के साथी साहिल डीघल को 8 अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से काली फार्च्यूनर भी बरामद की है। सभी पिस्तौल लोडिड थी और तीन-तीन कारतूस मैगजीन में भरे हुए थे। पुलिस आरोपी को आज अदालत में पेश कर उसका रिमांड लेने का प्रयास करेगी। थाना पीजीआईएमएस में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है।
सीआईए-2 प्रभारी सतीश कादियान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सन्नी रिटौली का साथी साहिल डीघल एक काली फार्च्यूनर में सवार होकर दिल्ली बाईपास पर आया तो मुखबिर की सूचना पर गाड़ी को रोका गया। लेकिन वह गाड़ी को लेकर भागने लगा तो सीआईए और पीजीआईएमएस थाना पुलिस ने मिलकर उसे घेर लिया है। 
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम डीघल निवासी साहिल बताया। उसकी गाड़ी की तलाशी में चालक की सीट के पीछे एक पिट्ठू बैग मिला। जिसमें आठ अवैध पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस ने सभी की जांच की तो सभी लोडिड मिली और उनमें तीन-तीन कारतूस भी थे। पुलिस ने आठ पिस्तौल और 24 कारतूस बरामद किए हैं। 
आरोपी ने बताया कि सन्नी रिटौलिया उसका दोस्त है और वह भी उनकी तरह गिरोह बनाकर बादशाहत कायम करना चाहता है। इसलिए पिस्तौल लेकर आया था और अपने गिरोह के सदस्यों को इनको देना था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National