Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, बाजार में मौजूद है कई विकल्प

  1. Home
  2. HARYANA

Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, बाजार में मौजूद है कई विकल्प

AX


Electric Scooter: पेट्रोल के दाम काफी ज्यादा होने के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग करने लगे हैं। इस कारण इनकी बिक्री में भी काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अगर आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो किन बातों का ध्यान रखते हुए बेहतरीन विकल्प को खरीदा जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

बाजार में मौजूद कई विकल्प
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से अपने स्कूटर ऑफर किए जाते हैं। इन स्कूटर्स को अलग-अलग रेंज, फीचर्स के मुताबिक अलग अलग दामों के साथ पेश किया जाता है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है।

कितनी है रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय ध्यान रखें कि वह फुल चार्ज में कितनी दूरी तय कर लेता है। अलग-अलग मॉडल की ड्राइविंग रेंज में अंतर होता है, जो 60 किमी से लेकर 150 किमी तक हो सकती है। इसके साथ ही इनमें स्पोर्ट मोड, इको मोड भी मिलते हैं, हर मोड में परफॉरमेंस का अंतर होता है।

कितना है पिक-अप
यह बात ध्यान रखना जरूरी है कि जिस स्कूटर को आप खरीदने का मन बना रहे हैं, उसका पिकअप कितना है। इलेक्ट्रिक वाहनों में आने वाली मोटर्स जल्दी टॉर्क पकड़ती हैं, जिससे वाहन जल्दी पिकअप पकड़ता है। कुछ स्कूटर कंपनियां दावा करती हैं कि उनका स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को सिर्फ 3.9 सेकेंड में पकड़ लेता है।

कितने समय में होता है चार्ज
स्कूटर खरीदने के बाद उसे चार्ज करने में काफी समय लगता है। ऐसे में यह जानकारी भी होना जरूरी होता है कि अगर स्कूटर की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाए तो उसे चार्ज होने में कितना समय लगता है। इसके साथ ही यह जानकारी भी लें कि उसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा है या नहीं।

कितनी है वारंटी
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनियों की ओर से बैटरी और मोटर पर वारंटी भी दी जाती है। ऐसे में यह जानकारी भी जरूरी होती है कि किस कंपनी के किस स्कूटर पर कितनी वारंटी मिल रही है। जिस कंपनी की ओर से ज्यादा वारंटी ऑफर की जाती है, उस कंपनी के स्कूटर को खरीदना फायदेमंद हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National