हरियाणा : बिजली टीम के साथ मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर गए बिजली कर्मी

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : बिजली टीम के साथ मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर गए बिजली कर्मी

haryana


उचाना के नचार खेड़ा गांव में बिजली निगम की टीम के साथ की गई ग्रामीणों द्वारा मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपमंडल के बिजली निगम कार्यालय में बिजली कर्मियों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक बिजली कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। धरने की अध्यक्षता उपमंडल प्रधान विकास खटकड़ ने की। मंच संचालन वीरेंद्र नैन ने किया।
बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा।


जेई कृष्ण कुमार ने कहा कि नरेंद्र, समुंद्र, मनोज दो लाइमैन नचार खेड़ा में शिकायत चेक करने गए थे। चार में से तीन शिकायत चेक कर ली थी। जिनकी शिकायत थी उन लोगों ने कोई विरोध नहीं किया। वहां पर पहले कहासुनी की गई। कुछ देर बाद 20 से 25 ग्रामीण पहुंच गए जिनके पास लाठी, डंडे थे। जेई नरेंद्र को कान पर चोट आई है तो जेई मनोज को भी चोट आई है। लाइनमैन सूर्यदेव को बुरी तरह से पीटा है। पांच से छह आदमी टीम में थे। पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस जिन दो व्यक्तियों के नाम है उनके अलावा जो अन्य व्यक्ति है उनका पता कर उनको गिरफ्तार करें।  


 उन्होंने कहा कि किसी तरह के आश्वासन पर धरना वापिस नहीं होगा। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक धरना जारी रहेगा। ग्रामीण जो आरोप लगा रहे है ऐसी कोई बात नहीं है। ग्रामीणों की बिजली चोरी पकड़ी जाती है इसलिए आरोप लगाए जाते है क्योंकि चोरी पकड़े जाने से उन पर जुर्माना लगता है। किसी जगह को चिन्हित करके छापामारी नहीं की जाती। शिकायत आने पर कार्यवाही की जाती है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुई है।

उपमंडल प्रधान विकास ने कहा कि चैकिंग की टीम नचार खेड़ा गांव में गई थी। पोर्टल पर जो शिकायत आई थी उसको चेक करने के लिए टीम नचार खेड़ा गई थी। तीन जेई, दो लाइमैन टीम में शामिल थे। रूटिन में चैकिंग कर जब तीन चैकिंग के बाद चौथी चैकिंग पर गए तो वहां ग्रामीणों को एकत्रित करके टीम पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज तो किया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। ग्रामीण जो मारपीट की बात को नकार रहे है वो सही नहीं है। अस्पताल में टीम में शामिल कर्मचारियों का उपचार हुआ है। 

टीम बना कर की जा रही है छापेमारी
थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने दो व्यक्तियों को नामजद कर अन्य के खिलाफ मामला दर्ज विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। टीम बना कर छापेमारी की जा रही है। अब तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। निरंतर छापेमारी की जा रही है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National