कैथल में नकली ASI गिरफ्तार, दिन दहाड़े काट रहा था लोगों के चालान, ऐसे हुई गिरफ्तारी

  1. Home
  2. HARYANA

कैथल में नकली ASI गिरफ्तार, दिन दहाड़े काट रहा था लोगों के चालान, ऐसे हुई गिरफ्तारी

Police


कैथल में पुलिस का एक नकली ASI और उसके 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सड़क पर नाका लगाकर खड़े थे और आने-जाने वाले लोगों को मुकदमे का भय दिखाकर रुपए ऐंठ रहे थे। पुलिस ने मौके पर रेड की। वहां पर 3 को काबू कर लिया और दो भाग गए। इनमें से एक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। एक अभी भी फरार है। पुलिस ने 2 आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई संजय की शिकायत पर सदर थाना में दर्ज मामले के अनुसार पुलिस की टीम बाबा लदाना से बूढाखेड़ा रोड अनाज मंडी के पास मौजूद थी। वहां पुलिस को सूचना मिली कि बूढाखेड़ा से संगतपुरा रोड पर रजबाहे के पुल पर एक कार में 4-5 व्यक्ति खड़े हैं और उनमें से एक ने पुलिस की एएसआई की वर्दी पहन रखी है। वे नकली पुलिस बनकर लोगों को मुकदमा का भय दिखाकर पैसों की मोटी वसूली कर रहे हैं।


पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां पर गाड़ी खड़ी दिखाई दी। उसके पास तीन लड़के खड़े थे, जिनमें से एक न पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। तीनों पुलिस को देखते ही गाड़ी में बैठकर भागने लगे तो पुलिस ने उनको पकड़ लिया। गाड़ी में अन्दर बैठे लड़के गाड़ी लेकर मौके से भाग गए।

पकड़े गए युवकों की पहचान लेंडर कीमा निवासी गुरविंद्र, गुरप्रीत, खरकां निवासी बीरू राम के रूप में हुई, जबकि खरकां के निवासी राणा व मेजर गाड़ी लेकर भाग गए। इनमें एक एक को बाद में गिरफ्तार किया गया और एक फरार है।

पुलिस वर्दी पहने हुए गुरप्रीत सिंह से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह असली पुलिस अधिकारी नहीं है और न ही उसके पास कोई पुलिस पहचान कार्ड है। उसने एएसआई रैंक की वर्दी पहनी हई थी और हाथ में डंडा व टॉर्च लिए हुए था। आरोपी लोगों को भय दिखाकर उनसे रुपए वसूल कर रहे थे। सभी को मौके से काबू कर लिया गया।

सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसडीयू के एएसआई संजय कुमार द्वारा की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National