नारनौल में किसान के उड़े होश, एक दिन का बिल आया 78 लाख रुपए, देखिए

  1. Home
  2. HARYANA

नारनौल में किसान के उड़े होश, एक दिन का बिल आया 78 लाख रुपए, देखिए

नारनौल में किसान के उड़े होश, एक दिन का बिल आया 78 लाख रुपए, देखिए


हरियाणा के नारनौल में बिजली निगम ने एक किसान को एक दिन का बिजली का बिल 78 लाख रुपए से ज्यादा का भेज दिया है। जिसके बाद से किसान परेशान हैं और उसने मामले की शिकायत बिजली विभाग से की है। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।


जानकारी के मुताबिक,  यह पूरा मामला नारनौल के कांटी गांव का है। यहां रहने वाले किसान सुरेश कुमार ने बताया किउसने  नावदी वाली जमीन घर बनाया हुआ है। इस मकान में  पहले उसकी पत्नी पिस्ता देवी के नाम पर 2 किलोवाट का बिजली का मीटर लगा हुआ था। उसका लोड उसने कुछ दिन पहले ही 3 किलोवाट बढ़वाया है।


सुरेश कुमार ने बताया कि  2 किलोवाट का बिल उसने कुछ दिन पहले ही जमा कर दिया था, जो केवल  1,717 रुपए था। इसके बाद 26 मार्च को  नया मीटर लग गयया। इसके अगले दिन 27 मार्च को घर पर बिजली कर्मचारी आया और रीडिंग लेकर चला गया। इस बिल में 9 लाख 99 हजार 995 बिजली यूनिट आई। इसके आधार पर 78 लाख 21 हजार 363 रुपए का बिल बन गया है।

सुरेश कुमार के बेटे के पास फोन पर 78 लाख रुपए के बिजली बिल का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए और उसने तुरंत अपने परिवार को मामले की जानकारी दी।


सुरेश कुमार का कहना है कि बिल में बताया गया है कि 7 अप्रैल 2025 तक बिल जमा नहीं किया तो  Due अमाउंट के साथ 80.48 लाख रुपए का बिल भरना होगा। किसान अब इस बिजली बिल को ठीक कराने के लिए निगम ऑफिस के चक्कर काट रहा है। ताकि, उसका ये बिल ठीक हो सके।

खबरों की मानें, तो अटेली के दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के जेई नरेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रीडर जब मीटर की रीडिंग लेने के लिए गया था तो उसने गलती से न्यू रीडिंग उठाने की बजाय ओल्ड रीडिंग को उठा लिया। इस वजह से यह ऑटोमैटिक बिल निकल गया और इतने रूपये का बिल आ गया। उन्होंने कहा कि किसान की शिकायत मिली है, जल्द ही उनका बिल ठीक करा दिया जाएगा। भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी।

 


 


PunjabKesari


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National