सोनीपत : आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार किसान की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत : आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार किसान की मौत

sonipat


हरियाणा के सोनीपत में अंबाला-दिल्ली रेललाइन पर लक्ष्मण कॉलोनी के पास रेललाइन पार करते समय आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद जहां ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान महलाना निवासी हरीश के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों सहित जीआरपी व आरपीएफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किसान अनाज मंडी में धान बेचकर लौट रहा था।
जीआरपी से जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि दोपहर 3:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मण कॉलोनी के पास एक किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित रेललाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। पुलिस जांच में किसान की पहचान महलाना निवासी हरीश (35) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद आम्रपाली एक्सप्रेस करीब 10 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही। बाद में ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया। मामले की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। उधर, मामले की सूचना मिलते ही सोनीपत स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेश कुमार व अन्य अधिकारियों सहित जीआरपी थाने से एएसआई अजय कुमार, आरपीएफ थाना प्रभारी संगम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि किसान सोमवार को नई अनाज मंडी में 70 हजार रुपये का धान बेचकर लौट रहा था। किसान की जेब से 69 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, हादसे से पहले रेलवे लाइन के पास मौजूद लोगाें ने किसान को रेलवे लाइन पार करने से मना किया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। रेलवे लाइन पार करते समय किसान अचानक आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।
लक्ष्मण कॉलोनी के पास करीब एक माह से अंडरपास में सीवरेज पाइपलाइन दबाने का काम चल रहा है। अंडरपास के मार्ग को बंद किया गया है। अंडरपास के अंदर से लाइन दबाकर दोनों ओर की सीवरेज लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है। ऐसे में अंडरपास का मार्ग बंद होने व रेलवे लाइन से रास्ता न होने के बावजूद किसान रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी किसान ट्रेन की चपेट में आ गया।
जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि महलाना निवासी हरीश शादीशुदा था। उनके दो बच्चे भी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही किसान की पत्नी व 8 वर्षीय बच्चा मौके पर पहुंचे। किसान गांव महलाना में मां-भाई व अन्य परिवार के सदस्यों के साथ रह रहा था। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National