गोहाना : मिल द्वारा अचानक पेराई सत्र चालू करने से किसानो को हुई परेशानी

  1. Home
  2. HARYANA

गोहाना : मिल द्वारा अचानक पेराई सत्र चालू करने से किसानो को हुई परेशानी

gohana


 गन्ना उत्पादक किसानों ने गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में पेराई शुरू करने से एक सप्ताह पहले पर्चियां जारी करने की मांग की। मिल द्वारा अचानक पेराई सत्र चालू करने और समय पर पर्चियां न मिलने से किसानों को परेशानी होती है। भारतीय किसान यूनियन के कथूरा खंड के अध्यक्ष कृष्ण मलिक ने कहा कि मिल द्वारा तीन-चार दिन पहले ही गन्ना पेराई शुरू करने की घोषणा की जाती है। ऐसे में किसानों को गन्ना छिलाई के लिए श्रमिकों का प्रबंध करने में परेशानी आती है। अगर मिल प्रशासन द्वारा पेराई की सूचना एक सप्ताह से पहले दी जाए तो किसान समय पर श्रमिकों को बुलाकर गन्ना छिलाई करवा सकते हैं। इससे पेराई शुरू होते ही किसान मिल में पर्याप्त गन्ना पहुंचा सकते हैं। मिल के गन्ना प्रबंधक मनजीत दहिया ने कहा कि 25-26 नवंबर को मिल में गन्ना पेराई शुरू की जा सकती है। इसके लिए पहले से उच्च अधिकारियों को सिफारिश की गई है। बायलर में अग्नि प्रज्ज्वलित की जा चुकी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National