हरियाणा में 18 दिसंबर को किसान करेंगे रेल रोको आंदोलन; किसानों ने किया एलान

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में 18 दिसंबर को किसान करेंगे रेल रोको आंदोलन; किसानों ने किया एलान

haryana


आंदोलन को स्थगित करने के बाद किसान संगठन एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार है. इस बार किसानों ने बड़ा प्लान तैयार किया है. एक तरफ आज ट्रैक्टर मार्च करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन भी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में इस बार किसानों का प्रदर्शन सरकार के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसानों से अपील करते हुए कहा, ’18 तारीख को रेल रोको आंदोलन है, मैं अपील करता हूं कि पूरे पंजाब के 13000 गांवों के लोगों से अपील करता हूं कि जो भी गांव रेल पटरी के पास है, आप रेल रोकिए, मोदी सरकार को झुकाना है. दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल रोकना है. कल हमारा ट्रैक्टर मार्च पंजाब से बाहर होगा.’ वहीं पीएम की मीटिंग पर बोले, ‘मैं बातों पर बात नहीं करना चाहता, जब तक मेरे हाथ में बात करने का कोई प्रस्ताव नहीं आ जाता.’
बता दें कि हाल ही में पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा (शंभू बॉर्डर) पर शनिवार को दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों के समूह को तितर-बितर करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा छोड़े गए आंसूगैस के गोले और पानी की बौछारों से कुछ प्रदर्शनकारियों के घायल होने के बाद कृषक संगठनों ने अपने ‘दिल्ली चलो’ मार्च को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने 16 दिसंबर को पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालने और 18 दिसंबर को पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन का ऐलान किया.
पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने संवाददाताओं को बताया कि आंदोलन की अगुवाई कर रहे (किसान संगठनों के) दोनों मंचों ने ‘‘जत्थे का मार्च रोकने’’ का फैसला किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में 17 किसान घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों मंचों ने आज के लिए जत्थे को वापस बुलाने का निर्णय लिया है और बैठक के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.’’

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National