गोहाना : गीता विद्या मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया; डीबीएम पब्लिक स्कूल में हुई प्रतियोगिता

  1. Home
  2. HARYANA

गोहाना : गीता विद्या मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया; डीबीएम पब्लिक स्कूल में हुई प्रतियोगिता

gohana


बुधवार को गीता विद्या मंदिर गोहाना में राममय भाव के साथ दीपोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने फूलों और रंगों से रंगोली बनाई। शिशुवाटिका के नन्हे बच्चे लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती, श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का रूप धारण करके आए। विद्यार्थियों के लिए दीप सज्जा प्रतियोगिता करवाई गई। रंगोली प्रतियोगिता में दक्षिता, अंशुल, इशिता, जागृति, साक्षी, अन्नी, दीक्षा, नंदिनी, प्रियंका, आकांक्षा, लक्ष्या, अंशिका, स्वीटी, यशिका, सारिका, प्राजंल ने बेहतर प्रदर्शन किया। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट तिलक रेलन ने की। प्राचार्य अश्विनी कुमार ने कहा कि दीपावली पर हमें अज्ञानता के अंधकार से निकलकर ज्ञान के प्रकाश की ओर जाते हुए हर दीन और असहाय जन की हर संभव सहायता करने का संकल्प लेना चाहिए। विद्यालय में 3100 दीप प्रज्वलित किए गए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डा मनोज शर्मा व शिक्षक मौजूद रहे।
 दूसरी तरफ महम रोड स्थित डीबीएम पब्लिक स्कूल में रंगोली व दीया सज्जा प्रतियोगिताएं करवाई गई। बच्चों ने थीम बेस्ड डिस्प्ले बोर्ड सजाए। अध्यक्षता पूजा राणा ने की। स्कूल के प्रबंधक विकास मलिक ने बच्चों प्रदूषण रहित दीवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अनिल रोहिला, आजाद, विनोद, पवन, रेखा, रोशनी, संदीप मलिक, संदीप हुड्डा, राहुल, नवीन सर, ट्विंकल, सुदेश, रचना, गीता का सहयोग रहा।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National