हरियाणा : सोशल मीडिया चैनल के एडमिन पर FIR दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : सोशल मीडिया चैनल के एडमिन पर FIR दर्ज

haryana


हरियाणा में IPS अफसर पर यौन शोषण के आरोपों की वायरल चिट्‌ठी मामले में आज जांच अधिकारी आस्था मोदी महिला आयोग के सामने पेश होंगी। वह अभी तक की जांच की रिपोर्ट आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया को सौंपेंगी।
रेनू भाटिया ने कहा था कि अगर जांच पर संदेह हुआ तो वह जांच अधिकारी बदलने की भी मांग कर सकती हैं।
इन सब विवाद के बीच सोमवार शाम महिला पुलिस कर्मियों की शिकायत से जुड़ी चिट्‌ठी वायरल के आरोप में जींद ब्रेकिंग नाम के सोशल मीडिया पेज के एडमिन और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह केस महिला थाने की SHO की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ है।
SHO ने शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम किया गया। पहले भी इस ग्रुप ने बदनाम करने के नाम पर कइयों से पैसे की डिमांड की है।
महिला थाना की SHO ने शिकायत में लिखा- मेरे संज्ञान में आया है कि 2 दिन पहले जींद ब्रेकिंग न्यूज सोशल मीडिया चैनल पर बदनाम करने की नीयत से चैनल के एडमिन ने अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और यौन शोषण की शिकायत से संबंधित झूठी पोस्ट वायरल की। पोस्ट में मेरे और उच्च अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाए गए।
इस मामले की जांच फतेहाबाद की SP कर रही हैं। मुझे पता चला है कि अभी तक 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अभी तक शिकायत से संबंधित कुछ भी सामने नहीं आया है।
मुझे यह भी पता चला है कि 2 दिन पहले जो शिकायत की कॉपी पोस्ट की गई थी उस पर किसी के साइन नहीं थे। कुछ समय बाद महिला पुलिस कर्मचारियों के फर्जी साइन कर एक और शिकायत पोस्ट की गई। ये सब कुछ बदनाम करने की नीयत से किया गया।
चैनल के एडमिन पर पहले भी इस प्रकार की शिकायतें करके पुलिस, सिविल अधिकारियों और कर्मचारियों से पैसे का एक्सटॉर्शन किया गया है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National