रोहतक : जींद से दिल्ली जा रही ट्रेन में लगी आग; 5 लोग घायल

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक : जींद से दिल्ली जा रही ट्रेन में लगी आग; 5 लोग घायल

rohtak


रोहतक में जींद से दिल्ली जा रही ट्रेन में धमाके के साथ आग लगने के मामले में जीआरपी पुलिस थाना बहादुरगढ़ ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है। इधर, सवारियों से भरी ट्रेन में बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
रोहतक में सोम‌वार शाम को करीब पौने 6 बजे पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई थी। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया। घटना में 4 से 5 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसा डिब्बे में रखे पटाखों के कारण हुआ है। ट्रेन जींद से दिल्ली जा रही थी। हादसे के बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी पुलिस, रेलवे पुलिस और रोहतक के SP हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंचे थे।
जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन सांपला के नजदीक जींद दिल्ली ईएमयू ट्रेन में आग लग गई। इस सूचना मिलते ही टीम सांपला-रोहद नगर रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर पहुंची। जहां ट्रेन की 8 नंबर बोगी में आग लगी थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि आग किसी ज्वलनशील पदार्थ से लगी है। वहीं ट्रेन में लगी आग को स्टाफ और ट्रेन यात्रियों द्वारा बुझाया गया। इस हादसे के बाद एफएसएल व बम्ब डिस्पोजल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने ट्रेन की जली हुई बोगी का निरीक्षण किया और सैंपल लिए।
बहादुरगढ़ जीआरपी थाना एसएचओ बृजपाल सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेल की बोगी में ज्वलनशील सामग्री अवैध रूप से रखी थी। जिससे बोगी में आग लगी। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री रखने व इसके कारण आग लगने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं मामले की गंभीरता से जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार जींद से दिल्ली आ रही पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में सांपला और रोहद नगर रेलवे स्टेशन के बीच आग लग गई। गनीमत यह रही कि जैसे ही ट्रेन सांपला रेलवे स्टेशन से थोड़ा चली थी। अधिक स्पीड भी नहीं थी। आग लगने से डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई। जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो किसी ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। ट्रेन रुकते ही लोग नीचे उतर गए।
ट्रेन में सवार महिला यात्री ने बताया कि हम रोहतक से दिल्ली जा रही थी। सांपला से निकलने के 2 मिनट बाद आग लग गई। इसके बाद डिब्बे में से महिला के चिल्लाने की आवाज आई थी। ऐसा लगा कि जैसे बम फटा हो। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। हालातों पर काबू पाया गया।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National