सोनीपत : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग; 137 नंबर के स्टोर रूम में हुआ हादसा

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग; 137 नंबर के स्टोर रूम में हुआ हादसा

sonipat


सोनीपत में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेज एक में धागा लपटने के लिए प्लास्टिक गीटियां बनाने के लिए तैयार की जा रही 137 नंबर फैक्टरी के स्टोर रूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने फैक्टरी के दोनों तलों को अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान आग से उठ रही लपटें साथ लगती लोहे के बर्नर बनाने वाली फैक्टरी के प्रथम तल तक पहुंच गई। इस बीच बड़ी औद्योगिक क्षेत्र दमकल केंद्र की दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया, लेकिन आग पर काबू न पाता देख गन्नौर व सोनीपत से भी दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी में महादेव मल्टीप्लास्ट में धागे लपटने के लिए प्लास्टिक गीटियां तैयार करने का काम शुरू किया जाना था। फैक्टरी संचालक द्वारा इसके लिए तैयारियां की जा रही थी। फैक्टरी में इसके लिए कच्चा माल व मशीने भी लाकर रखी गई थी। मंगलवार को फैक्टरी के स्टोर रूम के साथ वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। इसी बीच वेल्डिंग से निकली चिंगारी स्टोर रूम में रखे प्लास्टिक के कच्चे माल में जा पहुंची। जिससे आग धधकनी शुरू हो गई। फैक्टरी कर्मियों ने आस-पास के लोगों की मदद से पहले आग पर खुद काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई और उसने साथ लगती लोहे के बर्नर बनाने वाली फैक्टरी के प्रथम तल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग की सूचना पर बड़ी दमकल केंद्र से अग्निशमन गाड़ी को मौके पर बुलाया गया, लेकिन आग ज्यादा फैलती देख सोनीपत और गन्नौर दमकल केंद्र की सात गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। अग्निशमन कर्मी लगातार पानी और फोम का उपयोग कर आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। जिसके बाद करीब दो घंटों में दोनों फैक्ट्रियों में आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आग लगने से दोनों फैक्ट्रियों में काफी नुकसान हुआ है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National