सिरसा : चलती ट्रेन के डिब्बे में लगी आग; मचा हड़कंप

  1. Home
  2. HARYANA

सिरसा : चलती ट्रेन के डिब्बे में लगी आग; मचा हड़कंप

sirsa


हरियाणा में सिरसा में फाजिल्का रेवाड़ी एक्सप्रेस में शनिवार को एक बैग में अचानक आग लग गई। इससे पूरी बोगी में धुआं फैल गया और यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग खांसते हुए बोगी से बाहर आए। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने पूरी बोगी खाली करवाकर यात्रियों को दूसरी बोगियों मेें सवार करवाया। करीब 35 मिनट के बाद ट्रेन डिंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। हालांकि पुलिस ने बैग रखने वाले व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर सिरसा स्टेशन से चली थी। डिंग स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो एक बोगी से धुंआ उठने लगा और लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में ट्रेन को डिंग स्टेशन पर रोका गया और इमरजेंसी की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। स्टेशन मास्टर ने सूचना रेलवे पुलिस को आगजनी की दी। जैसे ही स्टेशन पर ट्रेन रुकी लोग डिब्बों से निकलकर बाहर आने लगे। लोगों के बाहर आने पर पुलिस कर्मचारियों ने उनसे पूछा कि धुंआ किस चीज का है तो उन्होंने बताया कि एक बैग में आग लगी हुई है और धुंआ उठ रहा है। पुलिस के कर्मचारी तेजी से डिब्बे में घुसे और बैग तलाश कर आग बुझाई।
वहां मौजूद यात्रियों ने घटना के वक्त बताया कि बैग में पोटाशियम था। किसी की ओर से इसमें बीड़ी फेंके जाने के कारण आग लगी। इसके बाद पूरे डिब्बे और सीट पर पीले रंग का पाउडर फैल गया। रेलवे पुलिस ने बैग मालिक व उसके परिवार को डिंग स्टेशन पर हिरासत में ले लिया। रेलवे थाना प्रभारी रणबीर सिंह सिरसा से डिंग पहुंचे और मामले की जांच की। इसके बाद चेतावनी देते हुए बैग वाले व्यक्ति व उसके परिवार को छोड़ दिया। 
पंजाब के मुक्तसर से एक परिवार ट्रेन में सफर कर रहा था। उसके बैग में कपड़े थे व कुछ सामान था। उस पर किसी ने बीड़ी फेंक दी थी, जिससे उसमें आग लग गई। कोई ज्वलनशील पदार्थ संदिग्ध के पास नहीं पाया गया है। व्यक्ति की जांच की गई तो पता चला कि वह बरवाला में ईंट भट्ठे पर काम करता है और वही परिवार के साथ जा रहा था। उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National