नूंह : 2 उम्मीदवारों के समर्थको के बीच हुई फायरिंग, खेल रहे किशोर को लगी गोली

  1. Home
  2. HARYANA

नूंह : 2 उम्मीदवारों के समर्थको के बीच हुई फायरिंग, खेल रहे किशोर को लगी गोली

nuh


हरियाणा के नूंह जिले में वोटिंग के अगले दिन 2 उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और गोलियां भी चलाईं। इसी दौरान मौके पर खेल रहे एक 14 वर्षीय किशोर के गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
किशोर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुन्हाना थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर रविवार देर रात को मुकदमा दर्ज कर लिया। FIR में 15 लोगों को नामजद किया गया है।
पुन्हाना थाना प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया है कि रविवार को दो पक्षों में झड़प होने और गोलियां चलने की जानकारी मिलने के बाद वह भारी पुलिस बल के साथ जैमत गांव में पहुंचे। वहां पता चला कि पुन्हाना से कांग्रेस विधानसभा उम्मीदवार मोहम्मद इलियास के समर्थक हाकम और निर्दलीय उम्मीदवार रहीशा खान के समर्थक मुबारिक के बीच झगड़ा हुआ था।
थाना प्रभारी के अनुसार, हाकम जैमत गांव के सरपंच हैं। वहीं, मुबारिक गांव के पूर्व सरपंच हैं। इन दोनों के समर्थकों में वोटिंग वाले दिन भी झगड़ा हुआ था, लेकिन तब मामला शांत हो गया। हालांकि, बाद में रविवार को फिर से इन दोनों के समर्थकों में मारपीट हुई।
रविवार को मामला ज्यादा बढ़ गया तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। इसके बाद छतों पर चढ़कर दोनों ओर से गोलियां भी चलाईं। इसी दौरान एक गोली मौके पर मौजूद किशोर अनस के कूल्हे पर लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस झगड़े से किशोर का कोई लेना-देना नहीं था। वह तो केवल वहां मौजूद था। घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इस वारदात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो भारी सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे। पुलिस के आते ही आरोपी गांव से भाग गए। इसके बाद किशोर के परिजनों की शिकायत पर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National