हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का शेड्यूल हुआ जारी, देखिए कहां के लिए कब उड़ेगी फ्लाइट्स

महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 अप्रैल को जाएगा। इसके बाद से यहां से फ्लाइट्स उड़नी शुरू हो जाएगी। खबरों की मानें, तो हिसार से अयोध्या की फ्लाइट के शेड्यूल को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) की मंजूरी मिल गई है। अयोध्या के लिए उड़ने वाले 72 सीटर जहाज को हिसार एयरपोर्ट से पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी शंखनुमा नए टर्मिनल का शिलान्यास भी करेंगे। हिसार एयरपोर्ट अब अयोध्या के अलावा दिल्ली से भी सीधा कनेक्ट हो सकेगा।
हिसार एयरपोर्ट से जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद और चंडीगढ़ की फ्लाइट का समय भी जल्द ही निर्धारित कर दिया जाएगा। खबरों की मानें, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार ने पीएम मोदी के कार्यक्रम शेड्यूल और सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। उन्होंने एयरपोर्ट पर जगह भी देखी और साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। इसके बाद वह वापस लौट गए हैं।
खबरों की मानें, तो हिसार से अयोध्या जाने का किराया तीन हजार रुपये तक निर्धारित किया जा सकता है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी आधिकारी घोषणा नहीं की है। यह किराया रियायत दरों पर होगा। जिसे लेकर सरकार का एयरलाइंस के साथ MOU हो चुका है।
कहा जा रहा है कि हिसार से पांच राज्यों के लिए फ्लाइट्स उड़ेगी। इसके लिए एलायंस एयर ने कार्यालय खोलने का काम शुरू कर दिया है। कंपनी की तरफ से गुरुवार को कार्यालय खोलने के लिए कर्मचारियों को हिसार भी भेज दिया है। यहां पर कार्यालय स्थापित होने के बाद ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी।
दिल्ली-हिसार और आयोध्या के लिए फ्लाइट का शेडयूल
दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट – सुबह 9.30 बजे
-हिसार एयपोर्ट पहुंचेगा – सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर
-हिसार से अध्योध्या एयरपोर्ट- सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर
-अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगा – दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर
-अयोध्या से हिसार एयरपोर्ट पर वापसी- दोपहर एक बजकर 5 मिनट पर
-हिसार एयरपोर्ट पहुंचेगा -दोपहर 3 बजकर पांच मिनट पर
-हिसार से दिल्ली एयरोपर्ट के लिए वापसी- दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर