हरियाणा : अब रेलवे की तरह बस अड्डों पर भी होगी खाने की जांच- अनिल विज का आदेश
हरियाणा राज्य के परिवहन मंत्री ने बस अड्डों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं। सभी बस अड्डे साफ, यात्रियों के बैठने के लिए जगह और शौचालय साफ होने चाहिए, वहीं पीने के पानी की व्यवस्था भी बेहतर हो, जो खाद्य सामग्री बिक रही है।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है कि बस अड्डों पर सेंपल चेकिंग होनी चाहिए ताकि यात्रियों को शुद्ध सामान मिले। ऐसे ही रेलवे की तर्ज पर जैसे खाने-पीने के सामान चैक करने के लिए उनकी अपनी कारपोरेशन बनी है, इसी प्रकार अधिकारियों को इसका भी अध्ययन करने को कहा है ताकि हरियाणा के बस अड्डों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था की जा सके। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी।
विज ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान कि प्रधानमंत्री को बातें घुमाकर करने की आदत है, पर कहा कि यह कांग्रेस के डीएनए में है। विज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने कितने मुफ्त योजना के वादे किए थे, लेकिन अब उल्टा उनकी सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसे नहीं है। एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री ने देशभर में लाखों शौचालय बनवाए हैं, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार शौचालयों से भी टैक्स वसूल कर कमाई करना चाहती है।
अब कांग्रेस जातिगत जनगणना करवा कर देश की जनता को फिर से आपस में लड़वाना चाहती हैं। विज ने नसीहत देते हुए कहा कि बांटने की पीएचडी राहुल गांधी ने कर रखी है और वो अपनी ये बंटवारे की दुकान बंद कर दें। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर आरक्षण के खिलाफ बयान दिया था जोकि शर्मनाक था।