हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने दिया हार पर बड़ा बयान, देखें

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने दिया हार पर बड़ा बयान, देखें

Bhupinder Hooda


 हरियाणा में नगर निगम चुनाव में बीजेपी का एक बार फिर दबदबा देखने को मिला है। वहीं इस कांग्रेस की हार पर सीनियर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हार से कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले भी नगर निगम चुनावों में बीजेपी का ही दबदबा था।'

नगर निगम चुनाव के नतीजों में इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10 में 9 नगर निगमों में जीत हासिल कर ली है। वहीं, कांग्रेस पूरी तरह से पस्त हो गई है।

सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव की गिनती पूरी हो गई है। यहां बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े अंतर से मात दी है। बीजेपी उम्मीदवार राजीव जैन ने कांग्रेस के उम्मीदवार कमल दीवान को करीब 34 हजार 766 वोटों से हराया है।

गौरतलब है कि पानीपत नगर निगम के महापौर एवं 26 पार्षदों के निर्वाचन के लिये रविवार को मतदान हुआ था। इससे पहले दो मार्च को सात नगर निगमों गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर के महापौर और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National