जिला स्तर पर 09 से 11 दिसंबर तक आयोजित होगा गीता जयंती महोत्सव, जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू

  1. Home
  2. HARYANA

जिला स्तर पर 09 से 11 दिसंबर तक आयोजित होगा गीता जयंती महोत्सव, जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू

sonipat


उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जिलास्तीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू की दी गई हैं। हर वर्ष की तरह यह समारोह सुभाष स्टेडियम में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार  
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की गीता जयंती समारोह को लेकर आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृति कार्य विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ जिलास्तर पर 09 से 11 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। मीटिंग में संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने कहा कि 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में  ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी की जायेगी। 
उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों सभी तैयारियां को लेकर उच्च अधिकारियों को ड्यूटी सौंपी जायगी।  उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के लिए एडीसी अंकित चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वही कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी के अलावा नगराधीश रेणुका नांदल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम, लेखा अधिकारी शमशेर को भी शामिल किया गया है। 
 उपायुक्त ने कहा कि महोत्सव के लिए कार्यक्रम स्थल सुभाष स्टेडियम रहेगा तथा जिला में कार्यरत सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित करके उन्हें भी इस महोत्सव में शामिल किया जाएगा। तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान 09 दिसंबर को गीता पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित होगी जो तीनों दिन आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। गीता के सार पर आधारित सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गीता के संदेश तथा हरियाणावी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 11 दिसंबर को स्कूली विद्यार्थियों द्वारा श्लोक उच्चारण किया जाएगा तथा भव्य नगर शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National