विकास कार्यों को क्वालिटी व पारदर्शिता के साथ पूरा करवाएं संबंधित अधिकारी-विधायक कृष्णा गहलावत

  1. Home
  2. HARYANA

विकास कार्यों को क्वालिटी व पारदर्शिता के साथ पूरा करवाएं संबंधित अधिकारी-विधायक कृष्णा गहलावत

sonipat


राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कुण्डली में हो रहे विकास कार्यों में क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि सभी विकास कार्यों को क्वालिटी व पारदर्शिता के साथ पूरा करें। अगर कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक कृष्णा गहलावत ने गुरूवार को राई रेस्ट हाउस में कुण्डली नगर पालिका के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठक की।

sonipat
बैठक के दौरान पार्षदों ने बताया कि उनके क्षेत्र में जब भी कोई विकास कार्य करवाएं जाते हैं तो अधिकारियों द्वारा उन्हें कोई भी सूचना नहीं दी जाती, जिसपर विधायक ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की कोई शिकायत पार्षदों द्वारा आई तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी वार्ड में जो भी विकास कार्य करवाने है तो उसके लिए वहां के वार्ड पार्षद को पूरी डिटेल उपलब्ध करवाएं ताकि उनको पूरा करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए और कार्य भी पूरी क्वालिटी के साथ पूरा हो सके।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी ठेकेदार विकास कार्यों को निश्चित समय सीमा में पूरा नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें और उसे ब्लैक लिस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य ठेकेदार करवा रहा है उसके लिए जनता और पार्षद दोनों संतुष्टï होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुण्डली नगरपालिका की कुछ कालोनियों में गन्दे पानी की निकासी को लेकर हो रही परेशानी को दूर करने के लिए अधिकारी योजना तैयार करें ताकि मुख्यमंत्री से बात कर इसको दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पार्षद अपने वार्ड के छोटे एमएलए होते है इसलिए उन्हें जनसेवा के लिए कार्य करने को लेकर सभी पार्षदों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उन अधिकारों पर कार्य करते हुए लोगों के विकास के लिए कार्य करें अगर इस बीच कोई परेशानी आ रही है तो सीधा उनसे मिलें ताकि उस समस्या को तुरंत दूर किया जा सके। कुण्डली नगर पालिका में स्थित वार्डों में सफाई कार्यों को लेकर विधायक ने कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड में एक हाजिरी रजिस्टर लगाकर सफाई कर्मचारियों की हाजिरी उसमें लगवाएं ताकि आपको जानकारी हो कि आपके वार्ड में कितने सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुण्डली नगर पालिका में जो कॉलोनी किसी कारण वैध नहीं हो पाई है तो उनके लिए लगे ऑब्जेक्शन को दूर कर उसकी रिर्पोट तैयार करें ताकि उन कालोनियों को भी वैध करवाया जा सके।
इस मौके पर नगरपालिका कुंडली की चेयरपर्सन शिमला देवी, वाईस चेयरमैन अशोक भारद्वाज सहित संबंधित सभी अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National