हरियाणा : विधानसभा चुनाव में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों पर सरकार का एक्शन; IAS-IPS का ट्रांसफर

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : विधानसभा चुनाव में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों पर सरकार का एक्शन; IAS-IPS का ट्रांसफर

haryana


हरियाणा विधानसभा चुनाव में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों पर सरकार जल्द ही एक्शन लेगी । इसकी शुरुआत जिलों के SP और DC के ट्रांसफ़रों से होगी। प्रदेश की नई सरकार दिवाली के बाद यह कार्रवाई कर सकती है।
इसको लेकर CM नायब सैनी की निगरानी में सूची तैयार हो रही है। इसके अलावा 31 अक्टूबर को ही मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद भी रिटायर्ड हो रहे हैं। ऐसे में उनके जाने के बाद अफसरशाही में बदलाव होने की पूरी संभावना है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार को कई अफसरों व कर्मचारियों की ओर से चुनाव में गड़बड़ करने की सूचना मिली थी। इनमें कई जिलों के DC, SP, SDM और DSP रैंक तक के अधिकारी शामिल थे।
इतना ही नहीं चुनाव में इन्होंने दूसरे दलों के नेताओं को लाभ पहुंचाने की कोशिश भी की थी। सरकार के पास विधायकों व जिलाध्यक्षों के जरिए ऐसे अफसरों व कर्मचारियों की एक-एक रिपोर्ट पहुंच चुकी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही अब तबादले की सूची तैयार की जा रही है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National