हरियाणा : नए साल पर मनसा देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : नए साल पर मनसा देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

haryana


हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नव वर्ष 2025 के पहले दिन अपने परिवार के साथ पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे। नए साल के पहले दिन राज्यपाल ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता रानी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी हैं। 


राज्यपाल ने कहा कि माता मनसा देवी के चरणों में राज्य के नागरिकों की तरक्की और कुशलता की कामना करते हैं। हरियाणा आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की करे और नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ आगे बढ़े। नए साल पर हरियाणा सरकार राज्य में नवीनतम कार्य करने का संकल्प लें। खास कर कृषि, सिंचाई, स्वरोजगार क्षेत्र में भी प्रगति करें ताकि प्रदेश का हर युवा नई सोच और उमंग के साथ आगे बढ़ सके। इस लक्ष्य को लेकर चलने से नागरिकों में भी आर्थिक खुशहाली का दौर आएगा। 


राज्यपाल ने कहा कि नए साल पर हम यह प्रण लें कि किसान एवं गरीब लोगों के उत्थान के लिए कार्य करें ताकि उनका सामाजिक एवं आर्थिक जीवनस्तर आगे बढ़ने के अवसर सुलभ हों। किसान देश का अन्नदाता हैं, किसान हितों के लिए कार्य करना प्रदेश व देश में आर्थिक सफलता के द्वार खोलना है।  
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National