06 जनवरी को डीसीआरयूएसटी मुरथल में आयोजित होगा भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम

  1. Home
  2. HARYANA

06 जनवरी को डीसीआरयूएसटी मुरथल में आयोजित होगा भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम

sonipat


संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत गुरू गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने गुरूवार को अपने कार्यालय में सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आप लोगों के सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है इसलिए सिख समाज के सभी प्रतिनिधि कार्यक्रम में बढ़चढक़र हिस्सा लें। 

sonipat
    उपायुक्त ने बताया कि 06 जनवरी को दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल(डीसीआरयूएसटी) स्थित सभागार में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने तेजी से तैयारियों शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को भव्य आयोजन को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों सिख संगत कार्यक्रम में पहुंचेंगी।


    बैठक के पश्चात सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुरथल विश्वविद्यालय स्थित सभागार का भी दौरा किया और वहां पर उन्होंने लोगों के बैठने व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में आपस में चर्चा की। सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए उनके द्वारा जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा और उनके द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सिख समाज से मोहन सिंह मनोचा, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, मंजीत सिंह, जगमोहन, ललित तलवार, मंजीत सिंह बिल्लू, सुरीन्द्र सिंह तथा गुरजीत सिंह सहित अनेक प्रतिनिधि मौजदू रहे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National