06 जनवरी को डीसीआरयूएसटी मुरथल में आयोजित होगा भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम
संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत गुरू गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने गुरूवार को अपने कार्यालय में सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आप लोगों के सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है इसलिए सिख समाज के सभी प्रतिनिधि कार्यक्रम में बढ़चढक़र हिस्सा लें।
उपायुक्त ने बताया कि 06 जनवरी को दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल(डीसीआरयूएसटी) स्थित सभागार में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने तेजी से तैयारियों शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को भव्य आयोजन को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों सिख संगत कार्यक्रम में पहुंचेंगी।
बैठक के पश्चात सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुरथल विश्वविद्यालय स्थित सभागार का भी दौरा किया और वहां पर उन्होंने लोगों के बैठने व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में आपस में चर्चा की। सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए उनके द्वारा जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा और उनके द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सिख समाज से मोहन सिंह मनोचा, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, मंजीत सिंह, जगमोहन, ललित तलवार, मंजीत सिंह बिल्लू, सुरीन्द्र सिंह तथा गुरजीत सिंह सहित अनेक प्रतिनिधि मौजदू रहे।