सन्त शिरोमणि गुरू रविदास सम्पूर्ण मानवता के मार्गदर्शक : डॉ रीटा शर्मा

  1. Home
  2. HARYANA

सन्त शिरोमणि गुरू रविदास सम्पूर्ण मानवता के मार्गदर्शक : डॉ रीटा शर्मा

haryana


सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा ने कहा कि सन्त शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज पूरी मानवता के मार्गदर्शक हैं। आज देश, प्रदेश व समाज को आगे बढाने के लिए हमें मिलकर युवा वर्ग को महापुरुषों की विचारधारा से जोड़ना होगा, तभी वो सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपना योगदान दे पाएंगे। 

haryana

बुधवार को सन्त शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज के 648वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा ने रविदास चौपाल, गांधी नगर गोहाना व रविदास मंदिर सरकारी स्कूल के सामने न्यात में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं द्वारा उनका फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में डॉ रीटा शर्मा ने गुरू रविदास जी महाराज की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठकर पूरी मानवता को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उनकी वाणी और शिक्षाएं इतनी प्रासंगिक है कि आज भी हमें राह दिखाती हैं। संत रविदास जी के नेक विचार और गुण आमजन को समाज मे समरसता व भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते है। मुझे खुशी है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आमजन के हित में निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने एक ऐसी व्यवस्था को शुरूआत किया है, जिसमें गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति का उत्थान सुनिश्चित हो सके। हमारे संत महात्माओं ने हमेशा निजी हितों को पीछे छोड़ते हुए आमजन को आगे बढ़ने पर जोर दिया है। आज इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी काम कर रहे हैं। ऐसे समय में जब हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व इतना बेहतरीन तरीके से संत महापुरुषों के विचार को आगे बढ़ा रहा है तो हम सभी की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम मिलकर अपनी युवा पीढ़ी को संत महापुरुषों के विचार से जोड़ें और उन्हें समाज देश के लिए काम करने के लिए प्रेरित करें, ताकि भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके। न्यात में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने डॉ रीटा शर्मा से उनके साथ डांस करने का अनुरोध किया, जिसे वो टाल नहीं सकीं और उन्होंने महिलाओं संग डांस किया। 


बाबा तारानाथ डेरा पहुंचकर डॉ रीटा शर्मा ने लिया आशीर्वाद
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा ने खेड़ी दमकन स्तिथ बाबा तारानाथ डेरा पहुंचकर वार्षिकोत्सव एवं भण्डारा कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बाबा तारानाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया व बाबा बोलिया नाथ का आशीर्वाद लिया। डॉ रीटा शर्मा ने कहा कि सन्त-महात्माओं की बदौलत आमजन को दिशा मिलती है। उनके विचार हमें समाज के प्रति अपना योगदान देने व भलाई कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा तारानाथ जी का आशीर्वाद आज भी इलाके के लोगों को मिलता है, जिसकी बदौलत दूर-दराज से लोग अपनी मान्यता अनुसार वार्षिकोत्सव में भागीदारी करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National