Hansi Meham Rohtak Rail: हांसी से पानीपत के लिए जाएगी अब डायरेक्ट ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल ​​​​​​​

  1. Home
  2. HARYANA

Hansi Meham Rohtak Rail: हांसी से पानीपत के लिए जाएगी अब डायरेक्ट ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल ​​​​​​​

cs


 Good News: हरियाणा के हांसी और महम के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल अब उन्हें जींद तक सीधी ट्रेन की सुविधा मिल गई है। इसको लेकर रेलवे ने जींद वाया पानीपत से रोहतक जाने वाली ट्रेन का विस्तार किया है।

यह ट्रेन अब महम होकर हांसी जाएगी, जिससे यात्री कम किराये में महम या हांसी आ-जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि जींद से सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर पानीपत जाने वाली ट्रेन नंबर 04972 जींद-पानीपत-रोहतक जाने वाली गाड़ी रोहतक से हांसी के लिए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर हांसी के लिए चलेगी। 

इससे पहले महम और हांसी के लिए कोई ट्रेन की सुविधा नहीं थी, लेकिन इस ट्रेन का विस्तार करने से यह सुविधा मिल गई है। 04972 नंबर ट्रेन जींद सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर चलकर 6 बजकर 30 मिनट पर पानीपत पहुंच जाती है। इसके बाद यह ट्रेन गोहाना होते हुए 9 बजकर 6 मिनट पर रोहतक पहुंच जाती है।

सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर 04972 नंबर पैसेंजर ट्रेन रोहतक से रवाना होगी। यह ट्रेन रोहतक के बाद डोब भाली स्टेशन से 9 बजकर 55 मिनट पर चलेगी। इसके बाद मोखरा मदीना से 10 बजकर 9 मिनट पर चलेगी। फिर यह ट्रेन 10 बजकर 27 मिनट पर महम पहुंचेगी। 

यह ट्रेन एक मिनट के बाद महम से चलेगी। उसके बाद 10 बजकर 38 मिनट पर मुंडाल कलां, 10 बजकर 54 मिनट पर गढ़ी और 11 बजकर 20 मिनट पर हांसी पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजे हांसी से रोहतक के लिए रवाना होगी। 12 बजकर 15 मिनट पर गढ़ी से रवाना होकर 12 बजकर 31 मुंडाल कलां पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजकर 41 मिनट पर महम से शुरू होकर 13 बजे मोखरा मदीना और 13 बजकर 14 मिनट पर डोब भाली से चलकर 13 बजकर 40 मिनट पर रोहतक पहुंच जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National