हरियाणा: रोहतक में बधाई मांगने आए किन्नरों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा: रोहतक में बधाई मांगने आए किन्नरों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट

हरियाणा: रोहतक में बधाई मांगने आए किन्नरों के दो गुटों के बीच हुई हाथापाई 

K9 MEDIA 


हरियाणा के रोहतक में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के 2 गुटों में मारपीट हो गई। उन्होंने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। किन्नर आगे की कार्रवाई के लिए शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने की अनुमति भी मांगी। किन्नरों के लघु सचिवालय पहुंचने की जानकारी मिलते ही पुरानी सब्जी मंडी थाने के एसएचओ रविंद्र भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किन्नरों से बातचीत की। इस दौरान स्वीटी माई का डेरा की प्रधान अनु किन्नर भावुक हो गईं और उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएचओ रविंद्र ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्वीटी माई का डेरा की प्रधान अनु किन्नर ने एसपी को दी शिकायत 

उन्होंने आरोप लगाया कि उर्मिला किन्नर उर्फ बलबीर और लिली उर्फ अजीत ने अपना लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बन गए हैं। वे आए दिन उसे और उसके लोगों को जान से मारने की धमकी देते हैं और गुंडे भेजकर हमला करवाते हैं। साथ ही झूठे मामले भी दर्ज करवाते हैं। उसने बताया कि जब पुलिस इन मामलों की जांच करती है तो ये मामले झूठे पाए जाते हैं। इन सब से परेशान होकर उसने एसपी से अपने लोगों के साथ आत्महत्या करने की अनुमति मांगी। उसने बताया कि अब से वह बधाई के तौर पर सिर्फ 100 रुपए ही लेगी। जबकि आरोपी किन्नर लोगों से लूटपाट करने के लिए मनमानी रकम वसूलते हैं। साथ ही उसने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, वह चुप नहीं बैठेगी।

लाठी-डंडो से किया हमला 

रोहतक की फतेहपुर कॉलोनी निवासी अंजली किन्नर ने पुरानी सब्जी मंडी थाना में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को वह बधाई मांगकर अपने लोगों के साथ घर आ रही थी। रास्ते में लीली उर्फ अजीत व आरती उर्फ नन्हा नामक 2 किन्नर 15-20 लड़कों के साथ थे। उन्होंने आते ही गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसके करण उसकी पूरी गाड़ी टूट गई। साथ ही आरोपियों ने करीब ढाई तोले सोने की चेन भी तोड़ ली।अंजली किन्नर ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि या तो रोहतक छोड़कर अपना मकान छोड़कर यहां से निकल जाओ, वरना तुम्हें व तुम्हारे लोगो को जान से मार देंगे। इसलिए उन्होंने उचित कार्रवाई की गुहार लगाई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National