Haryana Big Fraud: हरियाणा में पैसा 200 गुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिए ये आदेश

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Big Fraud: हरियाणा में पैसा 200 गुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिए ये आदेश

vf


 

हरियाणा के सिरसा में फर्जी कंपनी बनाकर 4 लोगों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर सिरसा सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार गांव डिंग रोड निवासी लखबीर सिंह खेतीबाड़ी करता है। लखवीर सिंह का कहना है कि वर्ष 2021 में वह विजन मार्केट नामक कंपनी का सिरसा के अजय विहार में आयोजित कार्यक्रम को देखने गया था। कंपनी चलाने वाले सुभाष चंद्र भाटिया, श्याम सुंदर भाटिया,पृथ्वी सिंह भाटिया व हंसराज भाटिया निवासी गांव गुडियाखेड़ा ने कार्यक्रम में कहा कि उनकी कंपनी पैसे डबल करेगी।

काेई भी व्यक्ति इस कंपनी में अपने पैसे निवेश करता है तो कंपनी की ओर से 16 महीने में पैसों को 200 गुणा करके हर महीने दो बार 5 व 20 तारीख को बैंक अकाउंट में डाल दिए जाएंगे।

दोगुना मुनाफा कमाने का लालच दिया

लखवीर सिंह का कहना है कि कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि सभी लोग ऑफिस में आकर जरूर मिले। इसके बाद लखवीर सिंह कंपनी के ऑफिस में गया। इसके बाद कंपनी चलाने वाले उक्त चारों लोगों ने उसे हर प्रकार से पैसे लगाने और दोगुना मुनाफा कमाने का लालच दिया।

उक्त लोगों पर भरोसा करके लखवीर सिंह ने 24 लाख 30 हजार रुपए का निवेश इस कंपनी में कर दिया। जिसमें से 7 लाख 82 हजार रुपए कंपनी के माध्यम से वापस आ गए और 16 लाख 48 हजार रुपए अभी तक बकाया है।

सैकड़ों लोगों ने कंपनी में लगाए थे पैसे

पीड़ित लखवीर सिंह का कहना है कि वह कंपनी के ऑफिस में गया तो उक्त चारों लोग मिले। उक्त लोगों ने कहा कि कंपनी के सिस्टम डी अपडेसन चल रही है। कुछ दिनों तक इंतजार करो,पैसे आने शुरू हो जाएंगे। लखवीर सिंह कहना है कि वह तीसरी बार कंपनी के ऑफिस में गया तो वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी। सभी लोग बोल रहे थे कि हमने इस कंपनी में निवेश किया, लेकिन अभी तक उनके पैसे वापस नहीं आए।

पैसे लौटाने से साफ कर दिया इनकार

लखवीर सिंह ने कंपनी संचालकों को फोन किया तो उन्हें फोन नहीं उठाया। बाद में उक्त लोग कहने लगे की आपके खाते में कोई पैसा नहीं आएगा,जो करना है कर लो। तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हमारी पहुंच ऊपर तक है। इस प्रकार उक्त चार लोगों ने फर्जी कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया।

आरोपियों पर लगी ये धारा

पुलिस के जांच अधिकारी रण सिंह का कहना है कि लखवीर सिंह की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/406 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National