Haryana BPL Card: हरियाणा में सस्ता हुआ सरसों का तेल, जानिए कैसे घटे दाम ?
Haryana BPL Card: हरियाणा में बीपीएल कार्डधारक परिवारों को राशन डिपो से सरसों का तेल वितरित किया जाएगा। विभाग से इसकी अलोकेशन भेजी जा चुकी है।
अगले माह से परिवारों को राशन डिपो से सरसों का तेल 20 रुपए प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा।
दो साल के बाद शुरू हुई इस योजना में सरकार ने इस बार बदलाव किया है।
जिन परिवारों की परिवार पहचान पत्र में आय एक लाख रुपए दर्ज है, उन्हें इस योजना का पात्र माना गया है।
वहीं, राशन डिपो संचालक सरकार की इस शर्त से खुश नहीं है।
डिपो संचालकों का कहना है कि उन्हें विभाग से पता लगा है कि अगले माह से डिपो के माध्यम से बीपीएल परिवारों को सरसों का तेल वितरित किया जाना है।
अभी तक सरकार 1.80 लाख वार्षिक आय वालों को इसका पात्र मान रही थी। इसमें अचानक बदलाव कर उनकी परेशानी बढ़ेगी
राशन लेने आने वाले अब केवल इस बात के लिए विवाद करना शुरू कर देंगे, उन्हें सरसों का तेल क्यों नहीं दिया जा रहा है।
सरकार को इस योजना पर फिर से विचार करना चाहिए। सभी उन परिवारों को योजना के दायरे में लिया जाए जिनकी परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय दर्ज है।
एक कार्ड धारक को मिलेगा दो लीटर तेल एक बीपीएल कार्ड धारक को दो लीटर तेल दिया जाएगा। बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार की ओर से मस्टर्ड ऑयल दिया जाता है।
हैफेड के साथ हरहित स्टोर की तरफ से यह तेल दिया जाना है। योजना के दायरे में आने वाले पात्रों को तेल मिलने से राहत मिलेगी, क्योंकि बाजार में सरसों का तेल महंगा है।
जिले में तेल वितरण का कार्य हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज की ओर से किया जाएगा।