Haryana BPL Card: हरियाणा में हड़ताल की भेंट चढ़ा गरीबों का निवाला, राशन डिपो होल्डर्स की हड़ताल आज भी जारी
हरियाणा में राशन डिपोधारकों की हड़ताल बढ़ती जा रही है और साथ ही पटवारी एवं कानूनगो पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक धरना दे रहे हैं। अभी तक सरकार की ओर से दोनों से किसी ने बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे।
इस दौरान हरियाणा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा संभव है। बताया जाता है कि दुष्यंत चौटाला की ओर से हरियाणा के राशन डिपोधारकों की समस्याओं व मांगों पर भी केंद्रीय मंत्री से बातचीत हो सकती है।
आल फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष शीशपाल गोदारा ने बताया कि मंगलवार से राशन डिपो होल्डर्स पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय धरने आरंभ कर देंगे। वे पांच जनवरी को अपनी मांगों का ज्ञापन सरकार को भेज चुके हैं।
लेकिन अभी तक किसी तरह का समाधान नहीं हुआ। पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान जयवीर चहल ने बताया कि पटवारी एवं कानूनगो पिछले कई दिनों से सांकेतिक धरना दे रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर विचार तक नहीं किया जा रहा है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इस सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है। कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जनता बेहाल है। सरकार को चाहिए कि लोगों की समस्या का समाधान करे।