Haryana Chirag Yojna: हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे, 15 जनवरी से शुरू हो रहे हैं आवेदन

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Chirag Yojna: हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे, 15 जनवरी से शुरू हो रहे हैं आवेदन

X


 

चिराग योजना के तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 2024-25 के लिए चौथी से बारहवीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

निजी स्कूलों को दाखिले की सहमति के लिए 10 फरवरी तक वेबसाइट पर ऑनलाइन जानकारी देनी होगी। स्कूलों की ओर से कक्षा अनुसार खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।

विद्यालय में 10 मार्च से नोटिस पर बोर्ड पर भी लगाया जाएगा। विद्यार्थी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 15 मार्च से 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।

जिन विद्यालयों में सीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होंगे, उस स्थिति में दाखिले के लिए लॉटरीके माध्यम से 1 से 5 अप्रैल की अवधि में ड्रॉ निकाले जाएंगे। इसके लिए अभिभावक को ड्रॉ के लिए तिथि व समय के बारे में जानकारी दी जाएगी।

स्कूल व अभिभावक इन बातों का रखें विशेष ध्यान : स्कूल एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

लॉटरी ड्रॉ के अनुसार मुख्य सूची में सफल विद्यार्थियों की ओर से निर्धारित तिथि तक दाखिला न लेने पर खाली सीटों पर प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों के दाखिले 15 अप्रैल तक किए जाएंगे।

इस दौरान स्कूलों की ओर से पोर्टल पर 15 अप्रैल तक जानकारी देंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी के अभिभावकों की आय एक लाख 80 हजार रुपए या इससे कम होनी चाहिए।

उन्हीं विद्यार्थियों को दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा। यह आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी। इस योजना में वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो वर्तमान में राजकीय स्कूल में पास हों।

चिराग योजना के तहत 15 मार्च से विद्यार्थी निजी स्कूलों में आवेदन कर सकेंगे। सहमत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को पहले शिक्षा विभाग को कक्षा अनुसार सीटों की जानकारी देनी होगी। इस योजना में कक्षा चौथी से बारहवीं तक के विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National