Haryana Congress: पांडू पिंडारा की धरती से भूपेंद्र हुड्डा ने फिर शुरू किया अभियान, हर घर कांग्रेस की हुई शुरूआत

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Congress: पांडू पिंडारा की धरती से भूपेंद्र हुड्डा ने फिर शुरू किया अभियान, हर घर कांग्रेस की हुई शुरूआत

जींद पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा:घर-घर कांग्रेस


 

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को जींद में घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत की। वाल्मीकि सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम से शुरुआत करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अभियान का आगाज किया।

इसके बाद हुड्डा ने टाउन हाल होते हुए पालिका बाजार स्थित घर-घर और हर दुकान में जाकर लोगों से मुलाकात की।

यहां पहुंचने पर लोगों ने हुड्डा का ढोल-नगाड़ों व फूलों की बारिश के साथ स्वागत किया। राम मंदिर के सवाल पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि भगवान राम सब के हैं, किसी व्यक्ति विशेष के नहीं।

जनसंवाद के दौरान लोगों ने हुड्डा को बताया कि पूरा प्रदेश बीजेपी-जेजेपी की नीतियों, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी जैसे गैर-जरूरी पोर्टलों, संवादहीनता व संवेदनहीनता से बुरी तरह त्रस्त है। हरियाणा में वर्तमान सरकार को लगभग 10 साल पूरे हो चुके हैं। इतने ही समय तक उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस का कार्यकाल रहा था।

दोनों सरकारों के कार्यों व उपलब्धियां की तुलना की जाए

अब समय आ गया है कि दोनों सरकारों के कार्यों व उपलब्धियां की तुलना की जाए। जनता जब तुलना करेगी तो वह पाएगी कि भाजपा-जजपा सरकार के दौरान 5 गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी व 2 गुना अपराध बढ़े हैं। भाजपा-जजपा ने हमेशा जनसरोकार को नजरअंदाज करके सिर्फ सत्ता सुख भोगने की राजनीति की है।

यहीं वजह है कि जो हरियाणा कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और रोजगार देने के मामले में देश का नंबर वन राज्य था। वो आज बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे के मामले में नंबर वन बन गया है।

बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर को नमन करते पूर्व सीएम

बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर को नमन करते पूर्व सीएम

हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य

पूर्व सीएम ने कहा बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे प्रदेशों व विदेश में पलायन कर रहे हैं। बड़ी तादाद में नौजवान नशे व अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं।

जींद समेत पूरे हरियाणा में सरेआम हत्या व डकैती आम बात हो गई है। खुद केंद्र सरकार की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है।

जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बदमाश हरियाणा छोड़कर भाग गए थे। हरियाणा को देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता था।

हुड्डा ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष अभियान और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बाद अब कांग्रेस ने इस अभियान की शुरुआत की। उनके अलावा सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भी नारनौल से इस कार्यक्रम का आगाज किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National