Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस चुनाव की तैयारी में जुटी, 14 जनवरी के बाद हो सकती है जिला प्रधानों की नियुक्ति

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस चुनाव की तैयारी में जुटी, 14 जनवरी के बाद हो सकती है जिला प्रधानों की नियुक्ति

c


 

हरियाणा कांग्रेस संगठन के गठन की कवायद शुरू हो गई है। अगले माह 14 जनवरी को इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश व केंद्रीय नेताओं के बीच मीटिंग डेट तय की गई है। पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी (SRK) इसमें शामिल होंगे। हालांकि अभी बिना संगठन के ही हरियाणा कांग्रेस के नेता चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

इसी को लेकर आज चंडीगढ़ में कांग्रेस की जनरल हाउस की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में घर घर कांग्रेस अभियान को लेकर मंथन किया जाएगा। पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया इस अभियान को सफल बनाने के लिए वह पार्टी के नेताओं की ड्यूटी लगाएंगे।

इस मीटिंग में इनको भेजा गया निमंत्रण

कांग्रेस की जनरल हाउस की बैठक में सभी मौजूदा व पूर्व सांसदों-विधायकों, 2019 में कांग्रेस टिकट पर लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट्स के अलावा महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया है। बैठक में घर-घर कांग्रेस कार्यक्रम के लिए जिलावार नेताओं की ड्यूटी भी तय की जाएगी।

चंदा देने में दूसरे नंबर पर हरियाणा

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर आरंभ किए गए डोनेट फॉर देश अभियान में हरियाणा के कार्यकर्ताओं ने सबसे अधिक दान दिया है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा जारी सूची के अनुसार, दान देने वाले कांग्रेसियों में हरियाणा दूसरे स्थान पर है, जबकि पहले स्थान पर तेलंगाना राज्य है, जहां हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है।

हरियाणा से कांग्रेस हाईकमान के पास अब तक एक करोड़ 38 लाख रुपए का चंदा पहुंच चुका है। जबकि, राजस्थान का योगदान एक करोड़ 21 लाख रुपए तथा उत्तर प्रदेश का योगदान 71 लाख रुपए है।

जिलाध्यक्षों के लिए 14 को दिल्ली में मीटिंग

हरियाणा में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के नाम पर फाइनल मुहर लगाने के लिए 14 जनवरी को पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं की नई दिल्ली में बैठक संभव है। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बीच होने वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, कैप्टन अजय यादव और किरण चौधरी के भी शामिल रहने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National