Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस के SRK गुट में दिखी फूट, यात्रा में नहीं शामिल हुआ ये चेहरा

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस के SRK गुट में दिखी फूट, यात्रा में नहीं शामिल हुआ ये चेहरा

f


 Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस के SRK गुट में दिखी फूट, यात्रा में नहीं शामिल हुआ ये चेहरा 

SRK ग्रुप की यात्रा में नहीं पहुंचे रणदीप सुरजेवाला 
प्रभारी दीपक बाबरिया की चेतावनी के बाद SRK ग्रुप में दिखी फूट
बाबरिया ने नहीं दी एसआरके ग्रुप की यात्रा को मान्यता 
कहा- "घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस" ही है पार्टी का अधिकृत कार्यक्रम
"अन्य किसी कार्यक्रम में ऊर्जा व्यर्थ ना करें नेता व कार्यकर्ता"
बाबरिया के लेटर के बाद सुरजेवाला ने यात्रा से बनाई दूरी
SRK ग्रुप की यात्रा में नहीं पहुंचे रणदीप सुरजेवाला 
प्रभारी दीपक बाबरिया की चेतावनी के बाद SRK ग्रुप में दिखी फूट
बाबरिया ने नहीं दी एसआरके ग्रुप की यात्रा को मान्यता 
कहा- "घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस" ही है पार्टी का अधिकृत कार्यक्रम
"अन्य किसी कार्यक्रम में ऊर्जा व्यर्थ ना करें नेता व कार्यकर्ता"
बाबरिया के लेटर के बाद सुरजेवाला ने यात्रा से बनाई दूरी
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा हिसार की नई सब्जी मंडी से आज बुधवार को शुरू होगी। कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। कुमारी सैलजा और विधायक किरण चौधरी कार्यक्रम में पहुंच गई हैं। 

यह यात्रा हिसार से शुरू होकर प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्र को कवर करेगी। यात्रा को लेकर कांग्रेस हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया सवाल खड़े कर चुके हैं। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला नहीं पहुंचे हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम बनाना है। क्यों कि उनके दिल में दर्द है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था सबके खाते में15-15 लाख आएंगे। प्रधानमंत्री ताे झूठ बोल नहीं सकते हैं। यह हमारी बहनें ही रुपए छिपाकर बैठी हैं। 

बहनों ने बैंकों में खाते भी खुलवा लिए थे। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी व खड़गे ही लोगों की आवाज उठा रहे हैं। अभी समय आएगा, मुंह तोड़ जवाब देना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National