Haryana Crime: हरियाणा में महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया यह कांड, मामला जानकर कांप जाएगी रूप

हरियाणा के यमुनानगर में महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पति की नेचुरल डेथ दिखाने के लिए उसने यूट्यूब से मर्डर करने का तरीका ढूंढा।
महिला ने बॉयफ्रेंड और उसके साथी के साथ मिलकर ब्लड प्रेशर लो करने वाले इंजेक्शन की ओवरडोज पति को दे दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक की पत्नी की मोबाइल की कॉल डिटेल से हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला, बॉयफ्रेंड और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
खेत में पड़ा मिला था शव
यमुनानगर जिले के गांव मुसिंबल में नीटू राणा (30) की 4 जनवरी को अचानक मौत हो गई। उसका शव खेत में पड़ा मिला था। मौत की वजह लो ब्लड प्रेशर बताई गई।
नीटू की बाजू में इंजेक्शन लगाने का निशान था। इसे देखकर परिजनों को शक हुआ कि यह स्वाभाविक मौत का मामला नहीं है। इसके बाद परिवार ने पुलिस को शिकायत दे दी।
पुलिस ने नीटू राणा का पोस्टमॉर्टम करवाकर बॉडी परिवार को सौंप दी। परिवार ने उसका संस्कार कर दिया। लगभग हफ्तेभर बाद आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि नीटू की सोची-समझी प्लानिंग के तहत हत्या की गई थी। उसकी मौत की वजह शरीर में खून का दबाव कम कर देने वाली दवा की ओवरडोज रही।
अब पुलिस को इस सवाल का जवाब पता करना था कि नीटू ने यह इंजेक्शन खुद लगाया? या किसी ने उसे मारने के इरादे से ऐसा किया?।
सोनीपत का साहिल और अमन, जिन्हें यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साहिल की इंस्टाग्राम पर महिला से मुलाकात हुई थी, जो कि प्यार में बदल गई।
पत्नी ने प्रेमी संग मिल रची साजिश
CIA स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर अनेश कुमार ने बताया कि हत्या की कोई वजह सामने नहीं आ रही थी। जब नीटू की पत्नी मीनाक्षी की कॉल डिटेल खंगाली गई तो उसमें कुछ ऐसे नंबर मिले, जिन पर मीनाक्षी की लंबी बात हो रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए मीनाक्षी को हिरासत में ले लिया। उसी से पूरे मामले का खुलासा हुआ।
मीनाक्षी ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए सोची-समझी प्लानिंग के तहत अपने पति की हत्या की थी। इस हत्याकांड में उसके साथ सोनीपत जिले के बरोणा गांव का साहिल और खरखौदा का अमन भी शामिल है।
साहिल से इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती
पुलिस ने साहिल और अमन को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो पता चला कि साहिल की कुछ समय पहले मीनाक्षी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी, जो जल्दी ही प्यार में बदल गई।
दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए और एक-दूसरे से बात करने लगे। धीरे-धीरे मीनाक्षी के सिर पर प्यार का भूत इस कदर चढ़ गया कि उसने अपने पति नीटू से छुटकारा पाकर साहिल से शादी करने का मन बना लिया।
यूट्यूब पर खोजा हत्या का तरीका
हालांकि उसे नीटू से मुक्ति पाने का कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा था। तब मीनाक्षी और साहिल ने मिलकर तय किया कि नीटू की हत्या कर देते हैं और पूरे घटनाक्रम को इस तरह अंजाम देंगे कि यह स्वाभाविक मौत का केस लगे।
इसके बाद साहिल ने यूट्यूब पर हत्या के इसी तरह के तरीके खोजने शुरू किए। इसी दौरान उसे यूट्यूब पर सूकोल नामक इंजेक्शन के बारे में पता चला। इस इंजेक्शन को लगाने से ब्लड प्रेशर लो हो जाता है और शख्स की मौत भी हो सकती है।
एक साथ खरीदे 4 इंजेक्शन
साहिल ने अपने दोस्त अमन को पूरी प्लानिंग में शामिल कर लिया। 31 दिसंबर 2023 को उन्होंने एक मेडिकल शॉप से 4 इंजेक्शन खरीदे। इसी बीच साहिल ने पूरी प्लानिंग के तहत नीटू से जान-पहचान बढ़ा ली। 4 जनवरी को मीनाक्षी ने अपने पति नीटू को यह कहकर साहिल के साथ भेज दिया कि वह उसे दवाई दिलवा देगा।
साहिल और अमन नीटू को खेतों में ले गए और वह उसे सुकोल इंजेक्शन लगा दिए। इसके बाद दोनों नीटू को खेतों में ही छोड़कर फरार हो गए। दवा की ओवरडोज से नीटू की तबीयत खराब हो गई और उसने खेत में ही दम तोड़ दिया।