Haryana Crime: हरियाणा में गन पॉइंट पर 15 लाख की लूट, फैक्ट्री मालिक के फोन-सोने की चेन लेकर बदमाश फरार

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Crime: हरियाणा में गन पॉइंट पर 15 लाख की लूट, फैक्ट्री मालिक के फोन-सोने की चेन लेकर बदमाश फरार

news


Haryana Crime: हरियाणा के यमुनानगर की तिरुपति प्लाईवुड के मालिकों से दिनदहाड़े गन पॉइंट पर 15 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। 

लूट की घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची जगाधरी सदर पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

मामला यमुनानगर के गांव खारवन की तिरुपति प्लाईवुड का है, जिसके दो मालिक अनुज गोयल और एनचित गोयल आज सुबह अपनी प्लाईवुड फैक्ट्री में पहुंचे तो उनके पीछे-पीछे चार युवक सफेद बोलेरो में सवार होकर फैक्ट्री पहुंच गए।

वह अपने दफ्तर में बैठे ही थे कि चारों युवक दफ्तर के अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने गन पॉइंट पर अनुज गोयल से 15 लख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।


उनके साथ उनके भाई एनचित गोयल भी मौके पर ही मौजूद थे। आरोपी उनके गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। 

जब इस घटना को अंजाम दिया गया तो उस समय दफ्तर या फैक्ट्री में कोई भी सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। 

शिकायतकर्ता अनुज गोयल ने बातचीत करते हुए बताया कि आज सुबह जब वह अपनी फैक्ट्री में पहुंचे तो उनका भाई एनचित भी उनके साथ था।

चार युवक उनके पीछे-पीछे फैक्ट्री के दफ्तर में पहुंचे और उन्होंने गन निकालकर उसका ट्रिगर दबाया, उन्होंने अनुज गोयल से कहा कि जो कुछ उनके पास है, वह सारा बाहर निकाल दें। 

अनुज गोयल ने 15 लाख रुपए से भरा हुआ बैग आरोपियों को दे दिया। 

हमलावरों ने अनुज गोयल के भाई के गले में पड़ी सोने की चेन जबरदस्ती तोड़ ली। साथ ही उनके दो फोन लेकर मौके से फरार हो गए।

अनुज ने बताया कि सभी युवा 25 से 30 वर्ष की आयु के थे। किसी ने भी अपना चेहरा ढका हुआ नहीं था। 

जगाधरी सदर थाना प्रभारी कुसुम ने बातचीत में बताया कि उन्हें फोन से लूट होने की सूचना प्राप्त हुई थी। 

पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की सभी टीम और डीएसपी राजेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National