Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 450 नई अवैध कॉलोनियों को किया नियमित
BREAKING NEWS
हरियाणा सरकार की तरफ़ से 450 अनिधकृत कॉलोनियों को नियमित करने का आज फ़ैसला लिया गया है
अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के बाद इनमें मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया करवाया जायेगा
पंचकूला से महेन्द्रगढ तक और यमुनानगर से सिरसा तक अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फ़ैसला लिया गया है
इसके अलावा हरियाणा मे 1856 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का का काम जारी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा
हरियाणा की 450 कालोनियों को नियमित किया गया,
1856 अनाधिकृत कालोनियों और को नियमित करने की प्रक्रिया जारी है
2017 से 2019 तक 685 अनाधिकृत कालोनियों और को नियमित किया गया
सीएम ने कहा अनाधिकृत कालोनियों में मकान ख़रीदने पर दिक्क्ते आती है,
इसलिए सरकार द्वारा इस कदम को उठाया गया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा 2014 से पहले की बात करें पिछली सरकार की तो उस दौरान की 874 और हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान की 1100से अधिक अनाधिकृत कलौनियों को नियमित किया गया है ।वहीं 1856 अनाधिकृत कलौनियो् को नियमित करने का काम जारी है ।
इन कलौनियों के लिये 500 करोड़ रुपये का प्रावधान हमने अपने बजट में हमने किया था।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा
1 जुलाई 2022 तक कई लोगों ने सेल एग्रीमेंट करवाया था इस दौरान हमने आगे के लिये इस प्रकिया को बंद कर दिया था