Haryana News: हरियाणा की इस लोकसभा सीट पर बढ़ने लगे बीजेपी के दावेदार, एक और कद्दावर नेता ने ठोकी ताल

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा की इस लोकसभा सीट पर बढ़ने लगे बीजेपी के दावेदार, एक और कद्दावर नेता ने ठोकी ताल

Haryana News: हरियाणा की इस लोकसभा सीट पर बढ़ने लगे बीजेपी के दावेदार, एक और कद्दावर नेता ने ठोकी ताल


Haryana News: हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर अभी से चुनाव को लेकर अलग-अलग सियासी दलों और नेताओं की सरगर्मियां देखने को मिल रही है। सभी पार्टियों के नेता कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से फीडबैक ले रहे हैं। 

इसी कड़ी में हरियाणा BJP के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी शनिवार को वर्करों को टटोलने हिसार पहुंचे। कैप्टन ने दीपावली मिलन समारोह के बहाने हिसार लोकसभा क्षेत्र से संबंधित अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को बुलाया। 

यहां पार्टी वर्करों और समर्थकों से मुलाकात के दौरान कैप्टन ने इशारों-इशारों में अगले साल हिसार लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने की इच्छा जताई। वर्करों की इस मीटिंग में उन्होंने एक तरह से हिसार लोकसभा सीट से BJP टिकट के लिए अपना दावा पेश किया। 

कैप्टन ने इस दौरान केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की। अभिमन्यु ने कहा कि पिछले चुनाव में अपने परिवार और जातिवाद तक सीमित रहने वाले लोगों ने जो षड्यंत्र रचा, हम सभी उसके शिकार हो गए। इस बार हमें सावधान रहना है। भाजपा नेता के दीपावली मिलन समारोह में हिसार लोकसभा की सभी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता, समर्थक व सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे। हिसार जिले के 12 से ज्यादा जिला पार्षद व प्रतिनिधि पहुंचे थे। 

बता दे इससे पहले पूर्व विधायक कैप्टन अभिमन्यु दीपावली पर नारनौंद में ही कार्यक्रम करते थे। लेकिन इस बार हिसार में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें ​पूरे लोकसभा से लोग पंहुचे। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पूरे जिले से उसके समर्थक व कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी है। 

वही उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजनीति में जातिवाद एक जहर है जो लोकतंत्र की जड़ों को खोखला करती है। प​रिवारवाद ही जातिवाद का सहारा लेकर समाज को बांट कर अपने परिवार को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। बता दे कि हिसार लोकसभा से मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह के अलावा, बीजेपी नेता कूलदीप बिश्नोई, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला हिसार लोकसभा सीट से चुनाव की इच्छा जता चुके है वही मंत्री रणजीत सिंह फरवरी माह में हिसार में बड़ी रैली की घोषणा भी कर चुके है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National