Haryana News: हरियाणा में एक महिला ने की पति-सास की धुनाई, वजह जानकर रह जाओगे हैरान

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा में एक महिला ने की पति-सास की धुनाई, वजह जानकर रह जाओगे हैरान

Haryana News: हरियाणा में एक महिला ने की पति-सास की धुनाई, वजह जानकर रह जाओगे हैरान


Haryana News: हरियाणा के पलवल में अन्य पुरुषों से फोन पर बात करने से मना किया तो बहू ने सास के साथ मारपीट शुरू कर दी और पति ने रोका तो उसके साथ भी मारपीट की गई। 

आरोप है कि बहू ने अपने मायके वालों को बुला लिया और सास व पति दोनों के साथ जमकर मारपीट की। अलमारी में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए। पति को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने का भी आरोप है। 

पुलिस ने पत्नी समेत 5 पर केस दर्ज किया है। कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यनारायण के अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। फरवरी 2023 में उसकी शादी दिल्ली निवासी ऋतु के साथ हुई थी। 

शादी के बाद उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं रहा। वह फोन पर घंटों तक अन्य युवकों से बातचीत करती रहती थी। उसकी मां संगीता ने ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई। वह शाम को आया तो उसके साथ भी ऋतु ने मारपीट की तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि उसकी पत्नी उसे दूध में दवाई मिलाकर पिलाई है, जिससे उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है, फरीदाबाद में उसका इलाज चल रहा है। 

उसके बावजूद भी ऋतु अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और अपने परिजन बबीता, शिव कुमार, कैलाश चंद, अमित व अन्य ने आकर मां-बेटे के साथ मारपीट की और अलमारी में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए। उसके बाद वह ड्यूटी पर चला गया तो पीछे से उनके घर बाइक पर तीन-चार युवक आए और उसकी मां को धमकी देकर गए कि उन्हें 10 लाख रुपये नहीं तो बेटे को जान से मार देंगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National