Haryana News: हरियाणा में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा जारी, लोग बढ़-चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा जारी, लोग बढ़-चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा

dc


 Haryana News: हरियाणा के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई हैं जिनसे पशुपालक आर्थिक रूप से सक्षम बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि कृषि क्षेत्र से जुड़े युवा विदेश में जाने की बजाय यहीं पर अपना रोजगार स्थापित करें और देश की उन्नति में योगदान दें। उनकी प्रतिभा इसी देश के काम आए। इसी श्रृंखला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डेयरी एवं पशुपालन विभाग के जरिए ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिसे पशुपालक प्रति माह लाखों रुपए कमा रहे हैं।

राज्य मंत्री संदीप सिंह डेयरी फार्मिंग एसोसिएशन की ओर से थीम पार्क में आयोजित पांच में पशु मेले एवं प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि पशु खरीद कर दूध का काम करने वाले लोगों के लिए भी सरकार ने सस्ते बैंक ऋण की योजना शुरू की हुई है। इतना ही नहीं पशुओं के लिए शेड डालने के लिए आर्थिक सहायता की स्कीम, निशुल्क टीकाकरण एवं उत्तम नस्ल के पशुओं की संख्या में वृद्धि के लिए सीमन बैंक स्थापित किए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि एवं पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृषि विश्वविद्यालयों एवं जिला स्तर पर किसान मेले एवं प्रदर्शनियों का आयोजन हर साल करती है। जिनका उद्देश्य किसानों एवं पशुपालकों को प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत उन्हें नगद पुरस्कार भी दिए जाते हैं। इसके अलावा मधुमक्खी पालन व स्वयं सहायता समूह काफी ऐसी योजनाएं हैं। जो सीधे किसानों से जुड़ी हुई है।


सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सिद्धांत के साथ कर रही काम -जरावता

चण्डीगढ, 7 जनवरी - पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावत ने बावल विधानसभा के गांव गोठड़ा टप्पा खोरी में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लाभार्थियों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। सरकारी योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा।

उन्होंने कहा  कि सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील। सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सिद्धांत के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ उत्थान जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से टूटे हुए व कटे हुए हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर योजनाओं का लाभ उठाएं।

विधायक ने प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और लाभपात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।


मोदी की ‘गारंटी’ मतलब ‘सुशासन’, ‘अंत्योदय’ और ‘जन कल्याणकारी’ योजनाएं - लक्ष्मण सिंह यादव

आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लाभार्थियों में भरा जोश व उत्साह
 
चण्डीगढ, 7 जनवरी- कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार को ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ का कोसली विधानसभा के गांव रोहडाई व जुड्डड्ढी, में पहुंचने  पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंत्योदय के सपने को साकार कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों की संख्या मं प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अब तक लाखों लाभार्थी सरकार की अंत्योदय योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की ‘गारंटी’ का मतलब है ‘सुशासन’, ‘अंत्योदय’ और ‘जन कल्याणकारी’ योजनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मजबूत और प्रभावी नेतृत्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जो केवल वादे ही नहीं करते बल्कि अपने वादों को पूरा भी करते हैं।

विधायक ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान नागरिकों में नई उमंग व जोश भरने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले लोगों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। प्रचार वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश का प्रसारण दिखाया गया, जिसे देखकर लाभार्थियों में जोश व उत्साह का संचार हुआ। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विधायक ने विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

कपालमोचन स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर के नवनिर्मित यात्री निवास का किया उद्घाटन

चण्डीगढ, 7 जनवरी - हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने संत शिरोमणि श्री रविदास   महाराज के 647 वें प्रकाश उत्सव पर बिलासपुर में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बने यात्री निवास का उद्घाटन भी किया।  

सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी आध्यात्मिक गुरु, समाज सुधारक थे। उन्होंने अपनी आध्यात्मिक शिक्षा के जरिए समाज में भाईचारा कायम किया व लोग जात-पात के चक्कर में न पड़े ऐसे प्रयास किये। उन्होंने समाज को कर्म प्रधान बताते हुए समाज सुधार का काम किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दलित, पिछड़े व वंचित समाज के लिए अंत्योदय की सोच के साथ कार्य कर रहे है। अंत्योदय की स्कीम परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीबों को अनेकों सुविधाएं दी जा रही है। ऑनलाइन सर्विस से सबसे ज्यादा गरीबों को फायदा पहुंच रहा है उन्हें घर बैठे ही राशन कार्ड, पेंशन, स्टाइपेंड आदि मिल रहे हैं। सरकार संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार करते हुए कार्य कर रही है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि एस सी समाज के बच्चों को एमबीबीएस करने के बाद एमडी व एमएस में भी सीएम मनोहर लाल ने रिजर्वेशन दिलाने का कार्य किया है। हरियाणा सरकार ने एस सी समाज के लिए विवाह शगुन योजना राशि को बढ़ाकर 71 हजार किया है तथा डॉ भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत 80 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। समाज के गरीब आदमी को गरीबी से बाहर निकालने के लिए सरकार प्रयासरत है।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार एस सी समाज के जितने भी महात्मा व महापुरुष हुए हैं उनका मान सम्मान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम संत गुरु रविदास जी महाराज तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में नए बने एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखा है।

संत गुरु रविदास मंदिर के प्रबंधक अमरनाथ ग्यासडा ने बताया कि कपाल मोचन मेले के दौरान गुरु रविदास मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु ठहरते हैं। यहां पर लैबोरेट्री व लाइब्रेरी की भी सुविधा है। श्री गुरु रविदास जी मंदिर कपाल मोचन के छात्रावास में रहकर 60-70 बच्चे उच्च पदों की तैयारी कर रहे हैं।  


योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाना प्राथमिकता- डीसी शक्ति सिंह

जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान  
 
चण्डीगढ, 7 जनवरी - झज्जर के उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का प्राथमिक दायित्व है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य भी यहीं है कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही योजनाओं की जानकारी दी जाए और पात्रों को लाभ मिले ।

झज्जर के उपायुक्त बादली खंड के गांव लोहट में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए यह बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सरकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 20 रुपये में व्यक्ति का दो लाख रुपये का बीमा कर रही है। वहीं जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 426 रुपये में पांच लाख रुपये तक का बीमा कर रही है। इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि एक लाख 80 हजार से तीन लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार भी मात्र 1500 रूपये वार्षिक जमा करवाकर आयुष्मान चिरायु योजना का लाभ ले सकते हैं।

उपायुक्त ने विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई और पात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। सरकार की नीति के अनुसार मौके पर ही पात्रों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।  

उपायुक्त ने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी अवश्य लें,साथ ही अपने परिवारजनों, पड़ोसी और मित्रगण को सूचित करें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है। उन्होंने कहा कि सरल हरियाणा पोर्टल पर  682 आनलाइन सेवाएं चलाई गई हैं,जिनका घर बैठे नागरिक लाभ ले सकते हैं।


विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ - सीताराम यादव

चण्डीगढ, 7 जनवरी-  अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और हरियाणा दिन प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर है।

विधायक ने विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा रविवार को सतनाली खंड के गांव राजपुरा में नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा गरीब, किसान व मजदूरों के आर्थिक उत्थान के लिए चलाई गई है। अब तक जो नागरिक सरकार की सेवाओं व योजनाओं से वंचित रह गए उनके लिए सरकार ने यह बहुत अच्छा अवसर उपलब्ध करवाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकारें जनकल्याण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का किया काम -   जेपी दलाल

वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की रीढ़- कृषि मंत्री
 
चण्डीगढ 07 जनवरी- प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की रीढ़ हैं। उन्हें मजबूती देना हम सब की जिम्मेदारी हैं। उन्हें वक्त के साथ अधिक सम्मान और देखभाल की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग नाम देकर दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। जिला भिवानी में कोई भी जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग के बिना नहीं रहने दिया जाएगा। राज्य सरकार दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

कृषि मंत्री रविवार को अनाज मंडी तोशाम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकजनों को सहायक उपकरण वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त नरेश नरवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर खंड तोशाम, बवानीखेड़ा व भिवानी के 388 लाभार्थियों को 46 लाख से अधिक की राशि के 26 सौ से अधिक उपकरण वितरित किए गए।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मोदी सरकार ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। एक सभ्य समाज का निर्माण करने के लिए सरकार ने अनेक निर्णय लिए है। हर जरूरतमंद व्यक्ति को ढूंढ कर जरूरत के हिसाब से उपकरण तैयार करवाकर मदद पहुंचाई जा रही दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार का निर्णय है कि कमजोर वर्ग को खजाने का लाभ सबसे पहले मिलना चाहिए और आज बिना किसी भेदभाव के इसका लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस घर में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है उसको 5 नंबर देने का निर्णय सरकार ने लिया। परिणामस्वरूप ऐसे घरों के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और हम सेवक हैं। अब पहले वाली मानसिकता नहीं रही। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है और उसी का नतीजा है कि गरीबों का आशीर्वाद मोदी जी को मिल रहा है।


विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम मोदी की गारंटी का रथ- घनश्याम सर्राफ

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री संदेश का दिखाया गया सीधा प्रसारण

चण्डीगढ, 07 जनवरी -   भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव हालवास माजरा देवसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसको ग्रामीणों ने एलईडी वैन पर देखा।

विधायक श्री सर्राफ ने कहा कि विकसित भारत कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, जो जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की गाड़ी आमजन में एक नया जोश भर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति लोगों का विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हुआ है। उन्होंने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई और केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास की प्रचार सामग्री भी वितरित की। उन्होंने यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागों द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी ली।


डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव भेरियां में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

नागरिकों की सुनी समस्याएं, समस्याओं का समाधान करवाने का दिया आश्वासन
 
चण्डीगढ, 07 जनवरी-    डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने रविवार को हिसार के गांव भेरियां में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं का समाधान  करवाने का आश्वासन भी दिया।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है और पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैँ। उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हरियाणा पहला ऐसा प्रांत है परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाएं, जिसमें बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड, बुढ़ापा व विधवा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख का ध्यान रखना सरकार का दायित्व है। गरीब का अधिकार गरीब को ही मिले, इसके तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों का इलाज किया जा रहा है।


सीएम ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से किया संवाद -मूलचंद शर्मा

हरियाणा में मोदी के गारंटी वाले रथ के सारथी मनोहर लाल

परिवहन मंत्री ने कुंदन कॉलोनी मे आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
 
चण्डीगढ, 07 जनवरी- प्रदेश के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ आसानी से एक ही जगह पर प्राप्त हो रहा है। हरियाणा में पीएम मोदी के इस गारंटी वाले रथ के सारथी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हैं।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को फरीदाबाद की कुंदन कॉलोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद कर उनके अच्छे अनुभव के बारे में जाना तथा प्रदेशभर में यात्रा के तहत आयोजित हुए कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस यात्रा से जुड़कर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए प्रदेश में 50 हजार लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। वहीं कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में बी.पी.एल. परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को  सरकारी नौकरियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है।   विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को जोड़ना है। पिछले साढ़े नौ सालों में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में  सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, तो उन्हें योजनाओं और परियोजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। वहीं एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया।


पूरी दुनिया भारत के युवाओं की प्रतिभा का लोहा मानती- जेपी दलाल

सम्मान समारोह से युवाओं को नई प्रेरणा मिलती है
 
चण्डीगढ, 7 जनवरी -  प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भारत के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं हैं। भारत के युवा आज पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने बच्चों को प्रोत्साहन देता है, वह समाज कभी पीछे नहीं रह सकता।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल रविवार को बवानी खेड़ा हलके के गांव मिलकपुर में होनहार बच्चो के सम्मान में आयोजित समारोह को     संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कक्षा 6 से 12 तक के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कृषि मंत्री श्री दलाल ने युवा मंडल को दो लाख रुपए की सहायता राशि देने को घोषणा की। उन्होंने कहा गांव के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने गांव पंचायत द्वारा रखी गई सभी मांगों को मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल के समक्ष रख कर उनको पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है। युवाओं को अपनी ऊर्जा का प्रयोग देश और समाज के विकास और उन्नति में करना चाहिए। उन्होंने कहा समाज को सही दिशा देने में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होती है। युवा किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम होते हैं। आज पूरी दुनिया भारत की युवा शक्ति की तरफ आशा भरी नजर से देख रही है। दुनिया के सभी विकसित देशों में बड़े बड़े पदों पर भारत के युवा हैं, जो एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वे युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान  कर उनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने मिलकपुर ग्राम युवा विकास मंडल और ग्राम पंचायत द्वारा युवाओं में प्रति स्पर्धा की भावना पैदा करने के कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में एक दूसरे से आगे बढ़ने की भावना विकसित होती है।

उन्होंने गांव में गंदे पानी की निकासी का स्थाई प्रबंध करने, मिलकपुर से ओरंग नगर तक सड़क का निर्माण करने, गांव के पशु अस्पताल का नया भवन बनाने और पशु चिकित्सक के खाली पद को भरने, जोहड़ की रिटर्निंग वाल बनवाने जैसी मांगों को सीएम श्री मनोहर लाल से मिल कर उनको हर संभव पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

लोगों की समस्याएं निपटाने में कोताही बरती तो होगी शिकायत- बिसम्बर वाल्मीकि

विधायक ने विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं  

चण्डीगढ, 7 जनवरी-  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव खरक कलां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विधायक बिसंबर वाल्मीकि ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।

विधायक बिशम्बर वाल्मीकि ने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। समाधान में अनावश्यक रूप से देरी या कोताही बरती तो उनकी शिकायत सीएम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की भलाई के योजनाएं लागू कर रही है। इन योजनाओं लाभ पात्र लोगों को मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम बड़े ही कारगर साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों को उनके घर द्वार पर ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। भारत विकसित यात्रा के दौरान विधायक ने लोगों के साथ बैठकर सीएम मनोहर लाल के संदेश को सुना और लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में 36 बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन बनवाने की प्रक्रिया पूरी करवाई और विधायक ने मौके पर ही लाभर्थियों को प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान कार्ड वितरित किए।


गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च -विधायक दुड़ाराम

ढाबी कलां में ग्रामीणों ने बड़ी उत्सुकता से देखा मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम

चण्डीगढ, 7 जनवरी- जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को गांव ढाबी कलां में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया। ग्रामीणों ने बड़ी उत्सुकता के साथ मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देखा व सुना। लाइव प्रसारण कार्यक्रम से पहले विधायक
श्री दुड़ाराम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में विधायक ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, पशुपालकों, किसानों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिन पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है।

विधायक  ने कहा कि जिला के 259 गांवों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कवर किए गए है, जिनमें हजारों नागरिकों को यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जिला के शहरी क्षेत्र में भी आगामी दिनों में आरंभ की जाएगी।


गांव में हर शिकायत का पूर्ण समाधान - रामकुमार कश्यप

1.80 लाख से कम आय वालों की मृत्यु पर दयालु योजना का लाभ

चण्डीगढ, 7 जनवरी- विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव में हर शिकायत का पूर्ण समाधान करवाया जा रहा हैं। इसलिए ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर आए इस कार्यक्रम का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

विधायक रामकुमार कश्यप ने करनाल के गांव वेमनती में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सम्बोधित  करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाओं के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं जिनकी मदद से महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अपने आर्थिक जीवन में सुधार कर रही हैं और अपने परिवार के पालन पोषण में बराबर की भागीदार बनी हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और यदि बच्चों की परवरिश सही प्रकार से होगी तो देश भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना इस दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण और बेहतरीन निर्णय साबित हुआ है।

विधायक ने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आमदनी एक लाख 20 हजार रुपये से कम है, उन परिवारों के प्रत्येक सदस्य का केन्द्र सरकार व   जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये है, उन परिवारों के सदस्यों को प्रदेश की चिरायु योजना के तहत 5 लाख रुपये तक इलाज करवाने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार की आमदनी एक लाख 80 हजार रुपये से कम है यदि उस परिवार के 60 वर्ष से कम आयु वाले कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसे दयालु योजना के तहत सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

उन्होंने बताया कि भारत की संस्कृति और विरासत बड़ी समृद्ध है। हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और वह दिन अब दूर नहीं जब हम पूर्ण से विकसित होगें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को भारत को वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों में शुमार करने की शपथ भी दिलाई।

आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वर्चुअली संदेश भी सुनाया गया। उन्होंने सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का अधिकाधिक लाभ ग्रामीणों को प्रदान करें।


आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हर नागरिक होगा आत्मनिर्भर और सशक्त-बेदी

चण्डीगढ, 7 जनवरी - पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली और विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा है, उसे साकार करने के लिए हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त होने की जरूरत है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ समाज के प्रत्येक वंचित व पात्र व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाते हुए वर्ष 2047 तक भारत को समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाना है।

पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी रविवार को शाहाबाद उपमंडल के गांव रायपुर व सुलखनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन भी किया और पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना आदि स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि किसान, युवा, महिला व बुजुर्गों सहित सभी के सहयोग से कदम दर कदम मिलाकर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे। इसके लिए युवाओं की भागीदारी अहम रहेगी। युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग करते हुए समाज के प्रत्येक पात्र व वंचित व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाते हुए मुख्यधारा में शामिल करना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत देश बहुत तेज गति से विकसित होने की दिशा में अग्रसर है। देश को पूर्ण रूप से विकसित बनाने में विशेषकर युवा पीढ़ी का योगदान जरूरी है। युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बन कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को बताया कि वे ड्रोन के माध्यम से अपने खेत में कम समय और कम लागत से उर्वरक व दवाईयों का छिडक़ाव कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National