Haryana News: हरियाणा में जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती, जानिए क्या है अपडेट

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा में जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती, जानिए क्या है अपडेट

c


 Haryana News: हरियाणा में डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए एक बार फिर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। दरअसल नए खुलने वाले मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ रखे जाएंगे, वहीं अस्पतालों में भी स्पेशलिस्ट (विशेषज्ञ) डाक्टरों की कमी को दूर करने की प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य स्वास्थ्य विभाग की एसीएस, डीजीएचएस सभी के साथ में विचार मंथन के बाद में प्रक्रिया तेज करने को कहा है। 

कुल मिलाकर हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में बतौर सेवाएं देने का इंतजार कर रहे स्पेशलिस्ट डाक्टरों और अस्पतालों में भी डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि डाक्टरों की भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा नहीं बल्कि बाहर गठित सलेक्शन कमेटी पिछली बार की तरह से करेगी, यह कवायद लंबी प्रक्रिया और चयन में लगने वाली देरी से बचने के लिए अपनाई जाएगी। 

दरअसल पिछले वर्षों में भी डाक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया हरियाणा लोक सेवा आयोग के अधिकार क्षेत्र से बाहर रखकर ही की गई थी। गत वर्ष डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चली थी। जिसमें छह सौ से ज्यादा डाक्टरों को रखे जाने की तैयारी थी। विधिवत गठित कमेटी कमेटियों ने इंटरव्यूकिए थे। गत लगभग दो साल पहले फरवरी माह में 662 डाक्टरों को रखने की मुहिम चली थी। इन पदों के लिए हजारों की संख्या में डाक्टरों ने आवेदन किया था। जिसके लिए सरकार द्वारा साक्षात्कार के लिए कमेटियों का गठन किया गया था। 

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो साल पहले 662 पदों को भरने के लिए एमओ से आवेदन मांगे थे। लगभग 34 सौ डाक्टरों ने अपने आवेदन देकर राज्य में सेवाएं देने की इच्छा जाहिर की थी। विभाग आयुष महकमे के एमडी तत्कालीन और डीजी हेल्थ सहित आला अफसरों के नेतृत्व में कमेटी गठित हुई थी। इस बार भी ऐसे की प्रक्रिया चलेगी।

डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी : अनिल विज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है-देखिये प्रदेश के अदंर डाक्टरों की कमी को दूर करने का प्रयास हम, लंबे समय से कर रहे हैं। हमारी सरकार ने काफी हद तक इस पर सफलता प्राप्त कर ली है लेकिन रिटायरमेंट, कुछ के वीआरएस ले लेने, नौकरी छोड़कर चले जाने के कारण दोबारा पद खाली हो जाते हैं। कमी को दूर करने के लिए हम कदम उठा रहे हैं। आने वाले वक्त में इस कमी को दूर कर राज्य के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने का उनका संकल्प ले रहे हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National